Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस विश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के एक अंतरराज्यीय गैंगस्टर और शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नजफगढ़ इलाके में रहने वाले सुधीर मान (29 साल) के रूप में हुई है।
हाल ही में उसने उत्तम नगर इलाके के मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी से बंदूक की नोक पर रंगदारी देने के लिए धमकी दी थी। पुलिस ने मान के कब्जे से .32 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्टल और चार गोलियां भी बरामद की हैं।
Sudhir Mann, a shooter of Lawrence Bishnoi-Kala Jathedi gang has been arrested by Delhi Police Special Cell. He was involved in murder, robbery & Arms Act cases, used to threaten businessmen & property dealers. pic.twitter.com/EkC43UlkuJ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 28, 2023
रंगदारी के लिए धमकाने उत्तम नगर जाता था सुधीर
पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर सुधीर मान दिल्ली और अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है। वह व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने और धमकाने के लिए उत्तम नगर जाता था।
गैंगस्टर संदीप झंझरिया के कहने पर व्यापारी पर की थी फायरिंग
मंगलवार को पुलिस ने घेराबंदी कर सुधीर मान को नजफगढ़-ढांसा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मान ने खुलासा किया कि उसने अन्य शूटरों के साथ मार्च 2022 में जेल में बंद गैंगस्टर संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेड़ी के कहने पर मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी।
पांचों आरोपी यहां से हुए गिरफ्तार
व्यापारी के दोनों पैरों में गोली लगी थी। धमकी के बावजूद व्यापारी बदमाशों के आगे नहीं झुका। उसने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने सभी पांच शूटर, एक मुखबिर, एक हथियार आपूर्तिकर्ता और पांच षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़, नीमच (मध्य प्रदेश), दिल्ली और हरियाणा से हुई थी।
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: शिअद नेता मजीठिया की मांग, बोले- पंजाब तक होनी चाहिए दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच