Delhi News: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार को एक मस्जिद के पास झुग्गियों में गैंस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को मामले की जानकारी दी। बताया गया है कि 11 फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में 12 बजे के आसापस उन्हें शास्त्री पार्क इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगनी सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां को भेजा गया था। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को खोली करा दिया गया है।
गाजियाबाद में फटे थे 15 गैस सिलेंडर
बता दें कि 13 मई को गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में भी आग लगी थी। यहां एक घर में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की री-फिलिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान धमाकों के साथ सिलेंडर फटने लगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां आग लगने से करीब 15 सिलेंडर फटे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बरेली में दो फैक्ट्रियों में लगी थी आग
इससे पहले बरेली में भी तीन दिन में दो बड़ी फैक्ट्रियों में भीषण आग लगी थी। यहां की एक फोम फैक्ट्री में तो इनतनी भीषण आग थी कि चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद यहां अन्य केमिकल फैक्ट्री में आग्निकांड हो गया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।