Delhi Government Diwali Bonus To Sanitation Workers: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमसीडी की ‘‘आप’’ सरकार अपने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने दीपावली की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर निगम के सभी ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपए बोनस दिया जाएगा, जबकि पिछले तीन साल से काम कर रहे कर्मचारियों को 1200 रुपए बोनस मिलेगा।
14 साल बाद एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर मिलने लगी तनख्वाह
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अच्छे काम हो रहे हैं। हम सिस्टम को धीरे-धीरे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम में अब सभी कर्मचारियों को तनख्वाह हर महीने वक्त पर मिलने लगी है। दिल्ली के लोगों को पता है कि पहले एमसीडी के कर्मचारियों को अपनी तनख्वाह लेने के लिए धरने करने पड़ते थे। 14 साल बाद एमसीडी के कर्मचारियों को फिर से समय पर तनख्वाह मिलने लगी है।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "Non-gazetted employees of Group B, C and D of the Municipal Corporation of Delhi (MCD) will be given a Diwali bonus of Rs 7,000. Rs 1,200 will be given to contractual workers who have been working for the last 3 years…" pic.twitter.com/lRP36d8aJq
— ANI (@ANI) November 7, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: Delhi में फिर लागू होने वाली है Odd Even Scheme, वो पांच बातें जो आपका जानना जरूरी
नगर निगम के सभी कर्मचारी परिवार का हिस्सा
राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार ने फैसला लिया है कि निगम के सभी ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 7 हजार रुपए दिवाली बोनस के रूप मे दिए जाएंगे। वहीं पिछले तीन साल से लगातार काम कर रहे कर्मचारियों को भी 1200 रुपए बोनस दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि चौकीदार, सफाई कर्मचारी, माली, बेलदार, वार्ड आया, वार्ड ब्वॉय, कैटल कैचर, रिक्शा कैचर, अर्दली, एलडीसी, यूडीसी के सभी कर्मचारियों का परिवार भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। आपका यह भाई जब तक बैठा है, आपको किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही सबसे मेरा निवेदन है कि बोनस के इस पैसे आप सभी अपने बच्चों के लिए मिठाई, नए कपड़े लेकर आना और अपने परिवार वालों को बोलना कि अरविंद केजरीवाल जी ने दीपावली पर हमारे लिए भिजवाए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका परिवार स्वास्थ्य और खुश रहे। मेरी तरह से सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।