---विज्ञापन---

बारिश के बाद घने कोहरे की चेतावनी, दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, बढ़ेगी शीतलहर

Delhi fog and cold wave: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ठंड को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया रह सकता है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 13, 2025 20:46
Share :
Delhi NCR Weather Alert
Delhi NCR Weather Alert

Delhi NCR Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिससे क्षेत्र में ठंड और घना कोहरा देखने को मिल रहा है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें दिल्ली के लोगों को घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।

राजधानी दिल्ली में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद निकली धूप से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण क्षेत्र में ठंड और बढ़ सकती है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हल्की बारिश, शनिवार को आसमान साफ रहने और रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: साफ हुई दिल्ली-NCR की आबोहवा; हटाया गया GRAP-III प्रतिबंध

पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक घने कोहरे और धुंध के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लोगों के लिए जरूरी चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम तक यात्रा से बचने के लिए कहा है, क्योंकि इस दौरान दृश्यता खराब रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार और बुधवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण आम लोगों को परेशानी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर और पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। जिसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः भयंकर ठंड दे रही दस्तक! 14 जनवरी से करवट बदलेगा मौसम, इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 13, 2025 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें