---विज्ञापन---

दिल्ली

118 उड़ानें रद्द, 100 ट्रेनें लेट… फॉग और स्मॉग से दिल्ली में कैसे हैं हालात? पढ़ें ठंड को लेकर IMD का अपडेट

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्लीवासी फॉग, स्मॉग और ठंड का ट्रिपल अटैक झेल रहे हैं. घनी धुंध और समॉग के कारण विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट कैंसिल और डायवर्ट होने की परेशानी अलग से उठानी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कल भी कोहरा छाने और एक जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 30, 2025 10:02
delhi ncr weather forecast
दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है.

दिल्ली और नोएडा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को जबरदस्त ठंड के साथ घनी धुंध और गंभीर वायु प्रदूषण का ट्रिपल अटैक झेलना पड़ रहा है. परसो रात की तरह बीती रात भी इतना कोहरा छाया कि विजिबिलिटी जीरो रही. विजिबिलिटी आज सुबह भी 100 मीटर से कम रही. लो विजिबिलिटी के कारण ही पिछले 24 घंटे में इंडिगो एयरलाइन की 118 फ्लाइट कैंसिल हो गईं, वहीं आज सुबह भी दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 22 फ्लाइट डिले रहीं और 8 फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा.

ठंड में स्टेशन-एयरपोर्ट पर बैठे लोग

वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कई फ्लाइट को री-शेड्यूल किया है, जिस वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें घंटों कड़ाके की ठंड में एयरपोर्ट पर बिताने पड़ रहे हैं. घनी धुंध के कारण करीब 100 ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. बीती रात कई लोग रेलवे स्टेशन पर बैठे ट्रेन का इंतजाम करते दिखे. बुजुर्गों और बच्चों के साथ ठंड में ठिठुरते दिखे. इसलिए रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ भी रही. हालांकि लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं, लेकिन वे भी भीड़ ज्यादा होने से भरे नजर आए.

पछुआ हवाओं के कारण बढ़ी ठंड

IMD के अनुसार, पछुआ हवाएं चलने और पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते दिल्ली-NCR में इतनी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को भी घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, यानी 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक घना कोहरा पड़ेगा. विजिबिलिटी रात में लगभग शून्य रह सकती है. साथ ही 1 जनवरी 2026 को हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है, जिससे सर्दी में और इजाफा होगा. शीत लहर चलने से भी ठंड बढ़ सकती है.

---विज्ञापन---

कम हवा के कारण बढ़ा प्रदूषण

बता दें कि दिल्ली-नोएडा में जबरदस्त ठंड, कम तापमान, घने कोहरे और हवा की कम रफ्तार के कारण वायु प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है. आज मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI 384 है. नोएडा का 327 और गाजियाबाद का AQI 422 है. वहीं दिल्ली के ज्यादातर इलाके ऐसे हैं, जहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 का आंकड़ा पार करके लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है. ऐसे में ओस और नमी के कारण प्रदूषक तत्व वायुमंडल के ऊपरी हिस्से से नीचे की तरफ आ गए हैं, जिसके कारण स्मॉग की चादर बिछी हुई है और हवा जहरीली हो चली है.

किस इलाके में आज कितना AQI?

आज आनंद विहार में 450, अशोक विहार में 437, बवाना में 382, चांदनी चौक पर 432, बुराड़ी में 392, द्वारका में 413, दिलशाद गार्डन में 390, ITO चौक पर 398, जहांगीरपुरी में 457, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 397, ध्यान चंद स्टेडियम में 395, मुंडका में 401, नेहरू नगर में 403, नॉर्थ कैंपस में 412, ओखला में 382, पटपड़गंज में 413, पंजाबी बाग में 429, रोहिणी में 453, शादीपुर में 401, सिरीफोर्ट में 408, सोनिया विहार में 426 और वजीरपुर में 454 AQI रिकॉर्ड हुआ है.

First published on: Dec 30, 2025 09:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.