Delhi NCR Weather Update: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है. ला नीना के एक्टिव होने से इस बार उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की भविष्यवाणी हुई है. वहीं इस बार अक्टूबर महीने की शुरुआत बारिश से हुई तो सुबह और शामें ठंडी हो गईं. तापमान गिरने लगा है और स्मॉग की चादर भी बिछ गई है. मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने और 23 अक्टूबर से रातें और ठंडी होने की संभावना जताई है, वहीं CPCB ने दिवाली के बाद वायु प्रदूषण और बढ़ने का भी अनुमान है.
𝐂𝐲𝐜𝐥𝐨𝐧𝐞 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐞𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐐𝐮𝐢𝐳 !
Q. What is the minimum sea surface temperature required for the formation of a tropical cyclone?
A) 20.5
B) 22.5
C) 24.5
D) 26.5 pic.twitter.com/GC36SJn9fD---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 15, 2025
दिल्ली में आज कितना है AQI?
बता दें कि दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली होने लगी है और वायु प्रदूषण बढ़ने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी बढ़ने लगा है. आज दिल्ली का AQI 237 रिकॉर्ड हुआ है, बीते दिन यह 207 था और परसो 201 था. 237 AQI खराब कैटेगरी का लेवल है, जिससे लोगों को सांस लेने संबंधी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिवाली आते-आते स्मॉग बढ़ने लगेगा और धुंध बढ़ने के साथ प्रदूषण का लेवल भी बढ़ने लगेगा. खासकर सुबह और शाम वायु प्रदूषण परेशान कर सकता है.
Daily Weather Briefing English (15.10.2025)
Heavy to very heavy falls likely to continue over Kerala, Tamil Nadu & Puducherry during next 7 days.
YouTube : https://t.co/xohEjNGhPL
Facebook : https://t.co/2r78NWrgjJ pic.twitter.com/d7bTS9aeqO---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 15, 2025
दिल्ली में GRAP-1 के नियम लागू
बता दें कि दिल्ली में स्मॉग की चादर बिछते ही ग्रैप-1 के नियम लागू कर दिए गए हैं. नियमों के अनुसार, अब दिल्ली में कन्स्ट्रक्शन साइट पर निर्माण कार्य नहीं होगा या धूल उड़ने पर प्रतिबंध होगा, इसके लिए स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जाएगा. 500 स्कवेयर मीटर से ज्यादा एरिया में चल रहा निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. प्रदेशभर की सड़कों की मशीन से सफाई की जाएगी और खुले में कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. कारों के अंदर PUC मेंडेटरी के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा. ट्रैफिक जाम भी कम होगा.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 15, 2025
दिल्ली में कब से छाने लगेगी धुंध?
मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही सुबह और रातें ठंडी होने लगी थीं. तापमान भी अब 18 डिग्री तक पहुंच गया है. बीते दिन अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.1 रिकॉर्ड हुआ. वहीं अब अक्टूबर के आखिर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. सुबह-शाम घनी धुंध छाने लगेगी. पराली जलने और ठंडी हवाओं के कारण कोहरा बढ़ेगा. रातें और ज्यादा ठंडी होने लगेंगी, वहीं आगामी हफ्ते में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.