---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR की हवा में कितना जहर? हर परिवार का एक सदस्य बीमार; सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

Delhi NCR Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात काफी खराब हो चुके हैं। लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं। खांसी, सिरदर्द और सांस संबंधी शिकायतें लेकर लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। एक ताजा सर्वे सामने आया है। जिसमें चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया गया है। इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 20, 2024 22:29
Share :
Delhi-NCR Air Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में इस समय प्रदूषण के कारण हालात खराब हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि 75 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जहां कम से कम एक सदस्य को सांस, खांसी या सिरदर्द जैसी बीमारियां को सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह सर्वे ऑनलाइन सामुदायिक मंच ‘लोकल सर्किल्स’ की ओर से करवाया गया था। सर्वे में शामिल किए गए 58 फीसदी परिवारों के अनुसार उनके घर के किसी न किसी मेंबर को सिरदर्द की शिकायत है। वहीं, 50 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिनके किसी न किसी मेंबर को सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सर्वे में 37 फीसदी महिलाएं

इस सर्वेक्षण में गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के 21000 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे में 37 फीसदी महिलाओं और 63 फीसदी पुरुषों ने भाग लिया। यह सर्वे प्रदूषण बढ़ने के साथ ही शुरू किया गया था, जब दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। राजधानी के कुछ हिस्सों में पीएम 2.5 के 1500 तक पहुंचने के बाद ही सर्वे शुरू किया गया था। सर्वे में पता लगाया गया कि जहरीली हवा और बढ़ रहे वायु प्रदूषण से लोग कैसे निपट रहे हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:प्रदूषण के दौरान जरूर खाएं ये फल-सब्जियां, बढ़ेगी इम्‍यूनिटी; जहरीली हवा का असर होगा कम

सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि आपके इलाके में एक्यूआई 400 पार जा चुका है। आपने इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम किए हैं? 27 फीसदी लोगों ने उत्तर दिया कि हवा को साफ करने और प्रदूषण को कम करने के लिए वे लोग एयर प्यूरीफायर का यूज कर रहे हैं। 23 फीसदी लोगों ने खुद को हालात पर छोड़ रखा था। इन लोगों ने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिए उन्होंने कोई इंतजाम नहीं किए। अन्य लोगों का कहना था कि उन लोगों ने इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खास फलों, सब्जियों और पेय पदार्थों का सेवन शुरू किया है।

---विज्ञापन---

एयर प्यूरीफायर का बढ़ा उपयोग

सर्वे में 69 फीसदी लोग ऐसे मिले, जिनके घर का कोई न कोई सदस्य प्रदूषण के कारण किसी बीमारी से पीड़ित था। यह एक नवंबर का आंकड़ा था। जो 19 नवंबर को सर्वे के दौरान 75 फीसदी तक पहुंच गया। एयर प्यूरीफायर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में 19 अक्टूबर तक 18 फीसदी लोग इसका प्रयोग कर रहे थे। एक महीने बाद 19 नवंबर को आंकड़ा बढ़कर 27 फीसदी तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:UP Exit Poll Result 2024: यूपी में चला योगी का जादू, एग्जिट पोल में BJP की जीत, सपा को झटका

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 20, 2024 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें