---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR में ‘हवा’ ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, आज 300 रिकॉर्ड हुआ AQI, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में वायु प्रदूषण फैला हुआ है और दिसंबर के पहले दिन भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है. दूसरी ओर, सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की हवा ने इस साल पिछले 8 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Dec 1, 2025 11:31
delhi ncr aqi
दिल्ली और नोएडा की हवा इस साल नवंबर की शुरुआत में ही खराब हो गई थी.

Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली-NCR में नवंबर का महीना शुरू होते ही स्मॉग की मोटी चादर बिछ गई थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर भी 400 से ज्यादा हो गया और वायु प्रदूषण ने दिल्ली-नोएडा को घेर लिया. सरकार ने 30 दिन के अंदर एक-एक करके ग्रैप की 4 स्टेज के प्रतिबंध तक लगा दिए, बावजूद इसके दिल्ली-NCR की हवा ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पिछले साल की तुलना में सुधरा AQI

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल हवा की क्वालिटी में पिछले साल की तुलना में सुधार हुआ है. 2020 को छोड़कर पिछले 8 साल की तुलना में इस साल जनवरी से नवंबर के बीच औसत AQI सबसे कम दर्ज हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर के बीच दिल्ली का औसत AQI 187 रहा, जो साल 2024 में 201, साल 2023 में 190, साल 2022 में 199, साल 2021 में 197, साल 2019 में 203 और साल 2018 में 213 से बेहतर है.

3 बार 400 से ऊपर रिकॉर्ड हुआ AQI

इस साल सिर्फ 3 बार AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ, जबकि साल 2024 में 11, साल 2023 में 12 और साल 2021 में 17 बार AQI 400 से ज्यादा रहा. वहीं साल 2025 में अब तक किसी भी दिन AQI का स्तर 450 से ऊपर दर्ज नहीं किया गया है. आंकड़े जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) दिल्ली के भले के लिए लगातार काम कर रहा है. आयोग के प्रयासों से ही दिल्लीवासियों को साफ हवा देने में सफल हुए हैं.

ग्रैप-4 के नियम ग्रैप-3 के तहत लागू हैं

आयोग ने हवा में सुधार देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को बदल दिया है. GRAP स्टेज IV के तहत लागू किए जाने वाले कुछ प्रतिबंधों को GRAP स्टेज III के तहत लागू कर दिया है. अब 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं, इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी. सरकार और एम्स ने भी एडवाइजरी जारी करके लोगों को वायु प्रदूषण से बचाव करने के टिप्स दिए तो उनकी सेहत भी सुधरी.

आज कितना रिकॉर्ड हुआ दिल्ली का AQI?

दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. CPCB के अनुसार, आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 रिकॉर्ड हुआ, जो अभी भी ‘बेहद खराब’ (Very Poor) कैटेगरी का AQI है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों की हवा अभी भी बहुत ज्यादा प्रदूषित है. आज एक दिसंबर की सुबह 6 बजे तक आनंद विहार का AQI 323, बवाना का 337 और आरके पुरम का 335 रिकॉर्ड हुआ. लगातार दूसरे दिन RK पुरम सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा.

इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन दिल्ली में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है, जिससे वायु प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. सुबह और रातें काफी ठंडी हो रही है. आज एक दिसंबर की सुबह सीजन की पहली सबसे ठंंड सुबह रही, क्योंकि आज न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है, ऐसे में भविष्य में तापमान में और गिरावट आ सकती है.

First published on: Dec 01, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.