Delhi NCR AQI And Weather: दिल्ली-NCR में नवंबर का महीना शुरू होते ही स्मॉग की मोटी चादर बिछ गई थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर भी 400 से ज्यादा हो गया और वायु प्रदूषण ने दिल्ली-नोएडा को घेर लिया. सरकार ने 30 दिन के अंदर एक-एक करके ग्रैप की 4 स्टेज के प्रतिबंध तक लगा दिए, बावजूद इसके दिल्ली-NCR की हवा ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पिछले साल की तुलना में सुधरा AQI
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल हवा की क्वालिटी में पिछले साल की तुलना में सुधार हुआ है. 2020 को छोड़कर पिछले 8 साल की तुलना में इस साल जनवरी से नवंबर के बीच औसत AQI सबसे कम दर्ज हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर के बीच दिल्ली का औसत AQI 187 रहा, जो साल 2024 में 201, साल 2023 में 190, साल 2022 में 199, साल 2021 में 197, साल 2019 में 203 और साल 2018 में 213 से बेहतर है.
इस साल सिर्फ 3 बार AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ, जबकि साल 2024 में 11, साल 2023 में 12 और साल 2021 में 17 बार AQI 400 से ज्यादा रहा. वहीं साल 2025 में अब तक किसी भी दिन AQI का स्तर 450 से ऊपर दर्ज नहीं किया गया है.










