---विज्ञापन---

दिल्ली
live

Delhi NCR AQI LIVE Updates: भयंकर धुंध का अलर्ट, SC में ऑनलाइन होगी पेशी-सुनवाई, IndiGo ने जारी की एडवाइजरी

Delhi NCR AQI LIVE Updates: दिल्ली और नोएडा में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. आज घनी धुंध छाई है और स्मॉग की मोटी चादर भी बिछी हुई है. फॉग और स्मॉग ने मिलकर दोनों शहरों की विजिबिलिटी जीरो कर दी है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते सर्दी और ठिठुरन बढ़ने का अनुमान लगाया है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 15, 2025 09:35 IST
Delhi NCR AQI LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Delhi NCR AQI LIVE Updates: दिल्ली-नोएडा में कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दे दी है. घनी धुंध के साथ स्मॉग ने दोनों शहरों को गैस का चैंबर बना दिया है, क्योंकि घनी धुंध के कारण जहां विजिबिलिटी जीरो है, वहीं करीब 600 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण प्रदूषण भी दमघोंटू हो गया है. हवा कम चलने से दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण का स्तर पिछले 2 दिन में इतना बढ़ गया कि ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू कर दिया गया.

सेंट्रल पॅाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘सीवियर’ कैटेगरी का हो गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 लागू है और स्कूल-दफ्तर हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं. आज दिल्ली-NCR में प्रदूषण, AQI और मौसम से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---

09:35 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लेवल और उनका मतलब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

09:12 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: दिल्ली के लिए IMD ने दिया ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो दिल्‍ली में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक घना कोहरा छाने का अनुमान है. दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा.

08:51 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: इंडिगो समेत कई एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्‍ली में घना कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते इंडिगो समेत अन्‍य एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन CAT-III की स्थितियों के तहत किया जा रहा है, जिससे कई अराइवल और डिपार्चर उड़ानों में देरी हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है. अनुरोध है कि वेबसाइट या ऐप से अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर बनाए रखें. चुनौतीपूर्ण समय में आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद.

08:25 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट में हाइब्रिड मोड में सुनवाई के आदेश

राजधानी दिल्ली में खराब मौसम और बिगड़ते एक्यूआई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बार के सदस्यों और लोगों को हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह दी है. हाइब्रिड मोड में केस की सुनवाई करने और पेश होने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यह एडवाइजरी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत के निर्देश पर जारी की गई है. इसके अनुसार पेशी-सुनवाई के लिए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग करें.

07:54 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: दिल्ली में आज यह इलाके रेड जोन में रहेंगे

दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से 500 के बीच बना हुआ है और दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में हैं. आज दिल्ली का एक्यूआई 481, नोएडा का 557 और ग्रेटर नोएडा का 422 है.

बुराड़ी- 454

सोनिया विहार- 466

नजफगढ़- 412

आरके पुरम- 483

मंदिर मार्ग- 417

मुंडका- 458

IIT दिल्ली- 410

लोधी रोड- 417

अलीपुर- 447

चांदनी चौक- 438

रोहिणी वजीरपुर- 500

जहांगीरपुरी- 498

07:30 (IST) 15 Dec 2025
Delhi NCR AQI LIVE Updates: 600 के करीब पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

सेंट्रल पॅाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार. दिल्ली और नोएडा में फॉग-स्मॉग के कारण हालत ऐसी है कि इंसान भी गायब हो गया है. प्रदूषण का स्तर सीवियर कैटेगरी का है और धुंध के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है. पास खड़ा इंसान भी नजर नहीं आ रहा है. इमारतें और वाहन तो बिल्कुल गुम हो गए हैं.

First published on: Dec 15, 2025 07:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.