चल रही वीआरओ भर्ती परीक्षाओं के कारण तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में कल स्कूल बंद रहेंगे. जिन स्कूलों का उपयोग परीक्षा केंद्रों या मतदान केंद्रों के रूप में किया जा रहा है, वे भी बंद रहेंगे.
Delhi NCR AQI LIVE Updates: दिल्ली-नोएडा में कड़कड़ाती ठंड ने दस्तक दे दी है. घनी धुंध के साथ स्मॉग ने दोनों शहरों को गैस का चैंबर बना दिया है, क्योंकि घनी धुंध के कारण जहां विजिबिलिटी जीरो है, वहीं करीब 600 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण प्रदूषण भी दमघोंटू हो गया है. हवा कम चलने से दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण का स्तर पिछले 2 दिन में इतना बढ़ गया कि ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू कर दिया गया.
सेंट्रल पॅाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘सीवियर’ कैटेगरी का हो गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 लागू है और स्कूल-दफ्तर हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं.
नोएडा के स्कूलों में हाइब्रिड मोड अपनाई जा रही है, जिसके तहत कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, और उससे ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए हाइब्रिड विकल्प उपलब्ध है.
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का मामला वकीलों ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने उठाया है. एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने कहा कि जब तक कोर्ट खुद निर्देश नहीं देता, राज्य अपनी ओर से जरूरी कदम नहीं उठाते. एक और वकील ने कहा कि कोर्ट के आदेश को धता बताकर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन कर रहे है. CJI ने कहा कि बुधवार को 3 जजों की बेंच के सामने यह मामला लगा है. हम वो आदेश देगे,जिन पर व्यहारिक रूप से अमल संभव हो.
UK, कनाडा, इजरायल और सिंगापुर ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर AQI (450+) स्तर को लेकर अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में आमतौर पर भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा GRAP के स्टेज 4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और बच्चे-बुजुर्गों के लिए विशेष सतर्कता की हिदायत दी गई है. साथ ही उड़ानों पर असर की चेतावनी भी शामिल है.
दिल्ली और नोएडा में अब धूप खिल गई है, जिससे धुंध छट गई है, लेकिन एक्यूआई अभी भी 466 बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी का वायु गुणवत्ता सूचकांक है.
घने कोहरे और स्मॉग के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 40 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं और 4 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया है.
IMD के अनुसार, 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है. अगले 2 दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी है.
#watch | A thick layer of smog engulfs the National Capital. Visuals from Pandit Pant Marg. AQI here is 417, categorised as 'severe' as per the Central Pollution Control Board (CPCB) pic.twitter.com/A9u9WdmOL1
— ANI (@ANI) December 15, 2025
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में 17 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा. पश्चिम विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इससे उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी, जिससे शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ेगी. IMD ने अगले 3 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान गिरने की चेतावनी जारी की है.
#watch | A thick layer of smog engulfs the National Capital. Visuals from the Akshardham area. AQI here is 493, categorised as 'severe' as per the Central Pollution Control Board (CPCB) pic.twitter.com/b9k9fthFDk
— ANI (@ANI) December 15, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
#watch | Visibility severely impacted in Delhi this morning as a thick layer of smog engulfs the city. Visuals around Kartavya Path. GRAP 4 is invoked in Delhi-NCR. pic.twitter.com/RYjHt7sEEP
— ANI (@ANI) December 15, 2025
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो दिल्ली में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक घना कोहरा छाने का अनुमान है. दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 14, 2025
दिल्ली में घना कोहरे और जीरो विजिबिलिटी के चलते इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन CAT-III की स्थितियों के तहत किया जा रहा है, जिससे कई अराइवल और डिपार्चर उड़ानों में देरी हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है. अनुरोध है कि वेबसाइट या ऐप से अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर बनाए रखें. चुनौतीपूर्ण समय में आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद.
राजधानी दिल्ली में खराब मौसम और बिगड़ते एक्यूआई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बार के सदस्यों और लोगों को हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह दी है. हाइब्रिड मोड में केस की सुनवाई करने और पेश होने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यह एडवाइजरी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत के निर्देश पर जारी की गई है. इसके अनुसार पेशी-सुनवाई के लिए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग करें.
#watch | Delhi | Visuals around Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital. AQI (Air Quality Index) around the area is 493, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/FSFnKnDDgb
— ANI (@ANI) December 15, 2025
दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से 500 के बीच बना हुआ है और दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में हैं. आज दिल्ली का एक्यूआई 481, नोएडा का 557 और ग्रेटर नोएडा का 422 है.
बुराड़ी- 454
सोनिया विहार- 466
नजफगढ़- 412
आरके पुरम- 483
मंदिर मार्ग- 417
मुंडका- 458
IIT दिल्ली- 410
लोधी रोड- 417
अलीपुर- 447
चांदनी चौक- 438
रोहिणी वजीरपुर- 500
जहांगीरपुरी- 498
सेंट्रल पॅाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार. दिल्ली और नोएडा में फॉग-स्मॉग के कारण हालत ऐसी है कि इंसान भी गायब हो गया है. प्रदूषण का स्तर सीवियर कैटेगरी का है और धुंध के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है. पास खड़ा इंसान भी नजर नहीं आ रहा है. इमारतें और वाहन तो बिल्कुल गुम हो गए हैं.
#watch | A thick layer of smog engulfs the National Capital. Visuals from the Barapullah flyover. AQI here is 433, categorised as 'severe' as per the Central Pollution Control Board (CPCB) pic.twitter.com/3FX7wR5LQx
— ANI (@ANI) December 15, 2025










