---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर के लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI 400 के पार

Delhi-NCR Air Quality recorded beyond 400: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि सुबह 5 बजे आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका में AQI रीडिंग 400 का आंकड़ा पार कर गया। सीपीसीबी के अनुसार सुबह 5 बजे आनंद विहार में औसत AQI 447 था।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 17, 2023 09:54
Share :
Delhi-NCR Air Quality

 Delhi-NCR Air Quality : दिल्ली-एनसीआर के निवासी एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेते हुए उठे क्योंकि शुक्रवार की सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे AQI का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया। वहीं, नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 था, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III का AQI 314 दर्ज किया गया। बता दें कि गुरुवार सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में  AQI 487 पर ‘गंभीर प्लस’ दर्ज किया गया था।

आरके पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 465

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश की वजह से कम हुआ AQI दिवाली के बाद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आरके पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 465, आईजीआई एयरपोर्ट पर 467 और द्वारका में 490 रहा। हालांकि, बदलते मौसम की स्थिति ने प्रदूषण को फैलने से रोक लिया। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार सुबह ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, जिसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग लगातार दूसरी बार प्रदूषित हवा में सांस लेते हुए उठे।

---विज्ञापन---

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि सुबह 5 बजे आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका में एक्यूआई रीडिंग 400 का आंकड़ा पार कर गई। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 5 बजे आनंद विहार में औसत AQI 447 था।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बनी रही जहरीली, ग्रैप-4 का भी कोई असर नहीं, AQI 487

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III का AQI 314 दर्ज

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि, उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए थोड़ी राहत के बावजूद हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ अभी भी बहुत अस्वस्थ श्रेणी में बनी हुई है। नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 था, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III का AQI 314 दर्ज किया गया।

हरियाणा के गुरुग्राम के निवासियों को राहत की कोई संभावना नहीं है क्योंकि सीपीसीबी डेटा बताता है कि सुबह 5 बजे, सेक्टर -51 में AQI 444 था। दिल्ली के लिए 24 घंटे का औसत AQI, जिसकी गणना शाम 4 बजे की जाती है, गुरुवार को AQI 419 था। इसके आस-पास वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर दर्ज की गई। गाजियाबाद में AQI 376, गुरुग्राम में 363, ग्रेटर नोएडा में 340, नोएडा में 355 और फरीदाबाद में 424 रहा।

ये भी पढ़ें: 11.5 लाख के फ्लैट से लेकर पेंटहाउस तक, DDA लाया सबसे बड़ी आवासीय योजना, कब और कैसे करें बुक?

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 17, 2023 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें