---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR की हवा में घुला प्रदूषण का जहर, 24 घंटे के भीतर ही GRAP-4 की सख्त पाबंदियां लागू

शुक्रवार को ही CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने पर ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू किए थे, लेकिन एक्यूआई में भारी गिरावट के बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 17, 2026 21:29
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर हवा में प्रदूषण का जहर घुल गया है. बीते कुछ हफ्ते साफ हवा के बाद एक बार फिर धुंध के बीच प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है. पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियां लागू कर दिए हैं. हैरानी की बात ये है कि शुक्रवार को ही CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने पर ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू किए थे, लेकिन एक्यूआई में भारी गिरावट के बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. अब दिल्ली या उससे आस-पास के सटे इलाकों में निर्माण कार्य और ढहाई जैसे कई कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

428 तक गिर गया एयर क्वॉलिटी इंडेक्स


गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के एनसीआर क्षेत्र में सर्दी के बीच शनिवार शाम तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 428 तक गिर गया, जो ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है. दिनभर का औसत AQI 354 पर रहा, जो ‘बहुत खराब’ स्तर का था, लेकिन शाम छह बजे तक यह 428 पर पहुंच गया. आपको बता दें कि GRAP की अलग-अलग कैटेग्री को AQI लेवल पर बांटा गया है. 201-300 तक AQI ‘खराब’, 301-400 तक ‘बहुत खराब’, 401-450 तक ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘गंभीर प्लस’ की श्रेणी में आता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: दिल्ली में 4 दिन इन रास्तों पर आनजे-जाने से बचें, ट्रैफिक को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

दिल्ली के सर्द मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें


इस बीच कड़ाके की ठंड की वजह से घने कोहरे ने धुंध में तब्दील होकर स्थिति को और बदतर बना दिया, वहीं ठंडी हावाओं ने राजधानी को गैसचैंबर बना दिया. CAQM ने 2 जनवरी को हवा में थोड़ा सुधार होने के बाद GRAP-3 हटाया था, लेकिन फेज-1 और 2 के उपाय इस बीच जारी रहे. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 3.2 डिग्री नीचे था. अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री पर रहा.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 17, 2026 08:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.