---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस

दिल्ली के 50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूलों को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकैडमी, दून पब्लिक स्कूल सहित कई संस्थानों को धमकी मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 20, 2025 15:06
Delhi Police
दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी

दिल्ली में स्कूलों को लगातार धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। आज सुबह दो और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब नजफगढ़ और मालवीय नगर के एक अन्य स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। बताया गया कि दिल्ली के कम से कम 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 7:40 और 7:42 बजे दो स्कूलों में बम की धमकी मिली। पुलिस और अन्य एजेंसियां स्कूलों में पहुंचकर तलाशी ले रही हैं। एसकेवी मालवीय नगर और आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, और आशंका है कि और भी स्कूलों को यह धमकी भरा संदेश भेजा गया हो।

---विज्ञापन---

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय उन संस्थानों में शामिल थे, जिन्हें बम की धमकी मिली थी और धमकी भेजने वाले की पहचान ‘आतंकवादी 111’ के रूप में हुई है, जिसने 25,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।

धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और सुरक्षाकर्मी दिल्ली के हौज रानी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय (एसकेवी) पहुंचे। इससे पहले 32 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद स्कूलों को खाली कराया गया था और बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच की गई थी। बाद में कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।

स्कूलों को मिली धमकी पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है। तब भी धमकी भेजने वाला “द टेरराइज़र्स 111 ग्रुप” था और क्रिप्टोकरेंसी में 5,000 डॉलर की मांग भी की गई थी। ईमेल में स्कूलों के आईटी सिस्टम को हैक करने और इमारत में बम लगाने की बात कही गई थी।

First published on: Aug 20, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.