दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के काम में तेजी देखी जा रही है। इसका निर्माण कई सेक्शन में किया जा रहा है। अभी लगातार वडोदरा पैकेज से जुड़े अपडेट सामने आ रहे हैं, क्योंकि वडोदरा में कई सेक्शन में काम किया जा रहा है। जिनमें से लगभग ज्यादातर का काम पूरा कर लिया गया है। हाल ही में पैकेज 26 के काम का अपडेट सामने आया है। यह पैकेज गुजरात से मध्य प्रदेश तक सफर को आसान बना देगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोगों को सीधा फायदा होगा।
नया अपडेट क्या है?
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम कई सेक्टर्स में किया जा रहा है। पिछली बार हमने 30 और 27 पैकेज का अपडेट दिया था। इस बार इस एक्सप्रेसवे के पैकेज 26 का ताजा अपडेट सामने आया है। यह पैकेज भीमपुरा से गुजरात और मध्य प्रदेश सीमा तक फैला हुआ है। मौजूदा काम की रफ्तार को देखा जाए, तो इस हिसाब से इस पैकेज को पूरा होने में लगभग 12 महीने का समय और लग सकता है। वहीं, वडोदरा तक के सभी दूसरे पैकेज लगभग तैयार किए जा चुके हैं। इस एक्सप्रेसवे का मध्य प्रदेश वाला खंड पहले से ही शुरू किया जा चुका है। जैसे ही 26वां पैकेज पूरा होगा, इससे गुजरात से मध्य प्रदेश तक की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: PMKVY 4.0: 9 साल में 1.60 करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिली ट्रेनिंग, ‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ ने कैसे सुधारा कौशल?
पैकेज 26 लिमखेड़ा से मध्य प्रदेश-गुजरात बॉर्डर तक तक जाता है, जो 30 किलोमीटर तक लंबा है। पैकेज नंबर 27 तक का लगभग काम पूरा हो चुका है। पिछले 4 महीनों में इस पैकेज पर पहाड़ी इलाके को काटने का काम पूरा किया जा चुका है। अब इस पैकेज पर अब काम शुरू किया जा चुका है। इस एक्सप्रेसवे पर बन रहे ब्रिज के भी दो हिस्सों पर काम किया जा रहा है, जिसमें से एक पर अभी पिलर खड़े कर दिए गए हैं। इस पैकेज में अभी कुछ हिस्से पर पहाड़ी की कटिंग का काम किया जा रहा है।
12 घंटे में होगा सफर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1380 किलोमीटर है। इसके शुरू होने से दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 24 घंटे से कम होकर 12 घंटे में तय किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के पूरे हिस्सों को 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें: दिशा सालियान मामले में पहले किया बचाव, अब मांगा आदित्य ठाकरे का इस्तीफा; कैसे बदले संजय गायकवाड़ के सुर?