Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

कोरियन एंबेसी पर चढ़ा नाटू-नाटू का खुमार, गाने पर थिरका दूतावास, देखें VIDEO

Delhi: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू की धूम न सिर्फ भारतीयों पर है बल्कि विदेशियों पर भी इसका खुमार चढ़ गया है। सोमवार को कोरियन एंबेसी में इस गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया। कोरियाई दूतावास के कर्मचारियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे नाटू-नाटू गाने पर थिरकते […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 13, 2023 20:39
Share :
Delhi, Members of the Korean Embassy, Naatu Naatu song, RRR movie, Delhi News, 95th the academy award, Naatu Naatu song, Oscars 2023, Ram Charan, RRRSs rajamouli, elephant whisperers

Delhi: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू की धूम न सिर्फ भारतीयों पर है बल्कि विदेशियों पर भी इसका खुमार चढ़ गया है। सोमवार को कोरियन एंबेसी में इस गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया।

कोरियाई दूतावास के कर्मचारियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे नाटू-नाटू गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

नाटू-नाटू गाने ने जीता ऑस्कर अवार्ड

दरअसल, एसएस राजामौली को आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। इससे पहले जनवरी के दूसरे हफ्ते में गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था।

इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।

अनुपम खेर बोले- यह गर्व का पल

एक्टर अनुपम खेर ने ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आरआरआर का नाटू-नाटू गाना और द एलिफेंट व्हिस्परर्स का ऑस्कर जीतना सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल है। मैंने कल ही उन्हें बधाई दी थी क्योंकि ये दोनों भारतीय फिल्में हैं और हमारी संस्कृति से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Oscars 2023: कौन हैं ‘नाटू-नाटू’ के प्लेबैक सिंगर्स? जब ऑस्कर के मंच पर गाया गाना तो…

First published on: Mar 13, 2023 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें