MCD House Live Updates: दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग हुई। इसके बाद मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। आप और भाजपा पार्षदों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक पार्षद बेहोश हो गया।
#WATCH | Ruckus breaks out at Delhi Civic Centre once again as AAP and BJP Councillors jostle, manhandle and rain blows on each other. This is the third day of commotions in the House. pic.twitter.com/Sfjz0osOSk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 24, 2023
स्थायी सदस्यों के लिए वोटिंग शुरू होने के पहले आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम मेयर के चुनाव की तरह स्थायी समिति का चुनाव जीतेंगे। पार्टी की विधायक आतिशी सिंह ने भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि आप चुनाव जीतेगी।
The voting process for the election of six members of the Delhi MCD Standing Committee is underway at Civic Centre pic.twitter.com/7xWStnypoX
— ANI (@ANI) February 24, 2023
छह सदस्यों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में डटे
स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। श्री राम कॉलोनी वार्ड से आमिल मलिक, फतेह नगर वार्ड से रमिंदर कौर, सुंदर नगरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और दरियागंज वार्ड से सारिका चौधरी आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हैं।
द्वारका-बी वार्ड से कमलजीत सहरावत और झिलमिल वार्ड से पंकज लूथरा भाजपा के उम्मीदवार हैं। निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार हैं। बता दें कि निर्दलीय गजेंद्र सिंह दराल चुनाव नतीजों के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
#WATCH | Sloganeering by BJP councillors in Delhi MCD House ahead of the election of six members of the MCD Standing Committee pic.twitter.com/1Vuib67fqq
— ANI (@ANI) February 24, 2023
बता दें कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए कल वोटिंग शुरू हुई थी, लेकिन भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।