Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी 250 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। सूची जारी करते हुए पार्टी ने ‘मेरी चमकती दिल्ली’ का संकल्प दिया है। ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा सभी प्रत्याशी पूरे दमख़म के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे। सभी उम्मीदवारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
---विज्ञापन---— Delhi Congress (@INCDelhi) November 13, 2022
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इससे पहले आप पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों व भाजपा 200 से अधिक प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।
14 नवंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले यह सभी प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। अपनी सूची में कांग्रेस ने सभी समुदाय के लोगों को साधने का प्रयास किया है