---विज्ञापन---

Delhi Local Train Derail : प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप

Delhi Local Train Derail Near Pragati Maidan: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक ईएमयू ट्रेन का डिब्बा (कोच) पटरी से उतर गया। इसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 3, 2023 13:04
Share :
Delhi Local Train Derail Near Pragati Maidan
Delhi Local Train Derail Near Pragati Maidan

Delhi Local Train Derail Near Pragati Maidan: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक ईएमयू ट्रेन का डिब्बा (कोच) पटरी से उतर गया। इसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन का एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए ट्रेन को रवाना होने में समय लगेगा। ट्रेन का कोच पटरी से क्यों उतरा? इसका पता नहीं चल पाया है। उधर रेलवे सूत्रों के मुताबिक इसकी जांच कराई जाएगी।

यह हादसा प्रगति मैदान से चंद किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां पर आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जाना है। डीसीपी रेलवे के अनुसार, रविवार को दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन (दिल्ली पलवल) का एक डिब्बा (कोच) पटरी से उतर गया है। इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेन का एक कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सभी यात्री सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार, पटरी से ट्रेन का कोच उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही घबराए यात्री अपने कोच से बाहर निकल आए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। उधर, डीसीपी रेलवे के अनुसार मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

क्यों पटरी से उतरा कोच, होगी जांच

बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन का कोच आखिर पटरी से क्यों उतरा? इसकी जांच कराई जाएगी। दरअसल, आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन होना है। ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा की गई है। इस बीच प्रगति मैदान से चंद किलोमीटर दूर ट्रेन का पटरी से उतरना कई सवाल खड़े कर रहा है।

भारतीय वैज्ञानिकों का कमाल, एक अस्पताल जो सिर्फ 8 मिनट होगा तैयार; जानिये- इसकी खूबियां

गौरतलब है कि ट्रेन के पटरी से उतरे के कई कारण होते हैं। कई बार पटरियां टूटने से भी ट्रेन के कोच पटरी से उतर जाते हैं।  इसके अलावा कई बार एक्सल टूटने से भी ट्रेन के कोच पटरी से उतर जाते हैं।

First published on: Sep 03, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें