Delhi Liquor Policy Case Live Updates: शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की थी। बताया गया है कि एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की गई।
सूत्रों की मानें तो सीबीआई के अफसरों ने सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का आरेाप लगाया। अफसरों की मानें तो सिसोदिया ने सीबीआई के कई सवालों के जवाब नहीं दिए और इसलिए सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
आतिशी बोली- सिसोदिया की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई बीजेपी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची विधायक आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पिछले आठ वर्षों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्हें इसी की सजा मिल रही है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई ने सिसोदिया के घर, उनके रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली। लेकिन ये रुपया नहीं मिला। ये रुपए कहां हैं। सरकार ये नहीं बता पा रही है। केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है।
संजय सिंह ने साधा निशाना
सिसोदिया की गिरफ्तार पर अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी। वहीं आप पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।
.@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है।
आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा।
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
कानून और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में धारा 144 लागू की है। उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
Delhi | CBI arrests Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/gFjHPV33ZG
— ANI (@ANI) February 26, 2023
बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। यहां उनके साथ आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा।
सिसोदिया के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
Delhi Liquor Policy Case Live Updates…
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनसे जगह खाली करने का अनुरोध किया गया था क्योंकि इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है, लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कुल 50 लोगों (42 पुरुष और 8 महिलाएं) को हिरासत में लिया गया।
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं को सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय के अंदर मौजूद हैं।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh and other party leaders detained by Delhi Police for protesting outside CBI office.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia is in CBI office for questioning in connection with liquor scam case. pic.twitter.com/nfdLJvdJ91
— ANI (@ANI) February 26, 2023
- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे। कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण जिले में धारा 144 लागू की गई और सीबीआई कार्यालयों की ओर प्रवेश को विनियमित किया गया।
#WATCH | Delhi Deputy CM Manish Sisodia reaches CBI office for questioning in liquor policy case. pic.twitter.com/tGzow6KYNg
— ANI (@ANI) February 26, 2023
- सिसोदिया ने राजघाट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से कहा कि आप मेरा परिवार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक ईमानदार और मेहनती आदमी हूं।
- सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि आज जब मुझे गिरफ्तार किया जाएगा तो मेरी पत्नी घर पर अकेली होगी। कार्यकर्ताओं से अपील है कि आप सभी मेरे परिवार का ख्याल रखना।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia arrives at Rajghat.
Manish Sisodia is to be questioned by CBI today in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/zNy5c6O1W2
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सिसोदिया ने क्या ट्वीट किया था?
मनीष सिसोदिया ने घर से निकलने से पहले ट्वीट कर कहा कि आज फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
केजरीवाल ने कहा था- रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने ‘सूत्रों’ का हवाला देते हुए दावा किया कि उनके डिप्टी सिसोदिया को रविवार को शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पिछले सोमवार को सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को बुलाया था।
इससे पहले, सीबीआई ने सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। पिछले रविवार को, सिसोदिया ने केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ टालने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह बजट तैयार करने में व्यस्त थे और केवल फरवरी के अंत तक ही पेश हो सकते हैं।
#WATCH | Converting corruption into event management won't help them hide corruption. AAP did not give any answer on liquor policy scam. One thing is clear that they are busy hiding the truth. They should give answers to CBI, event management isn't required: BJP's Sambit Patra pic.twitter.com/mYpGcPu83I
— ANI (@ANI) February 26, 2023
भाजपा बोली- जवाब दें, इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं
बता दें कि सीबीआई दफ्तर रवाना होने से पहले मनीष सिसोदिया समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे। समर्थकों की भीड़ को देखकर भाजपा ने सिसोदिया पर तंज कसा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने नहीं दिया कोई जवाब एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं. उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए, इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है।
चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं
बता दें कि मामले में दायर चार्जशीट में सिसोदिया को आरोपी नहीं बनाया गया है। गिरफ्तार व्यवसायी विजय नायर और अभिषेक चार्जशीट में नामजद सात आरोपियों में शामिल हैं। इस मामले में पिछले साल अगस्त में सीबीआई ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली थी। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि जांचकर्ताओं को उनके लॉकर में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।