Delhi Liquor Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस वक्त हलचल काफी तेज है। दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद आम आदमी पार्टी समेत देशभर की राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी है। दिल्ली सीएम केजरीवाल समेत बड़ी संख्या में आप नेता सिसोदिया के घर पहुंचे हैं।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal along with his wife reaches Deputy CM Manish Sisodia's residence soon after he was arrested by CBI in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/LQ917SGByv
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 26, 2023
पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सिसोदिया के घर पहुंचे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के आवास पहुंचे हैं। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पहुंचे हैं।
Delhi| Punjab Chief Minister Bhagwant Mann reaches Deputy Chief Minister Manish Sisodia's residence soon after he was arrested by CBI in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/WAt5he8mep
— ANI (@ANI) February 26, 2023
एक पैसे के भ्रष्टाचार का भी सबूत नहीं हैः आतिशी
इस मामला में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 1 साल से भाजपा उनके खिलाफ एक रुपये के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं दिखा पाई है। यह गिरफ्तारी किसी जांच से संबंधित नहीं थी। उन्होंने कहा कि कोई न कोई बहाना तो बनाना ही था। जब यह मामला कोर्ट में जाएगा तो भाजपा एक रुपये का भी सबूत नहीं दिखा पाएगी।
Since past 1year, BJP could not show any evidence of corruption of even one rupee against him, this arrest was not related to any investigation…some excuse had to be made. When this matter will go to court, BJP will not be able to show proof of even one rupee: AAP leader Atishi pic.twitter.com/qD1ljSZr41
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सीएम केजरीवाल ने किया था ट्वीट
बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनीष निर्दोष हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में काफी रोष है। हर कोई देख रहा है… हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।
यह भी पढ़ेंः 8 घंटे की मैराथन पूछताछ और फिर…क्यों हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी? जानें अंदर की बात
भाजपा सांसद ने किया शायराना ट्वीट
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुनाह करके कहां जाओगे गालिब, ये जमीं… ये आसमां… सब AAP ही का तो है!