कांवड़ यात्रा को लेकर सड़कों पर विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कांवड़ियों को परेशानी न हो। हालांकि, इसी बीच दिल्ली में विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में सड़क पर कांच के टुकड़े फेंके जाने की जानकारी सामने आई। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, जिसके बाद इस पर बवाल खड़ा हो गया। हालांकि जब इसकी जांच की गई तो कुछ और ही कहानी सामने आई।
दिल्ली सरकार के मंत्री ने लगाया था आरोप
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक बिखेर दिए। PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहे हैं। स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं। सीएम ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है। PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे।
PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
इसके बाद एलजी ने भी मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद दिल्ली के सीमापुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई। बताया जा रहा है कि BNS की धारा 125 और 299 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के मार्ग पर बिखेर दिए
---विज्ञापन---PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं
स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं
CM @gupta_rekha जी ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है
PWD…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 12, 2025
PWD के जेई ने शिकायत में कहा है कि कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े बिखेरे गए, जिससे लोग जख्मी हो सकते थे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। अब तक की जांच में सामने आया कि कांच के टुकड़े आसपास के लोगों ने नहीं, बल्कि एक रिक्शा से सामान टूटने के बाद बिखरे थे।
यह भी पढ़ें : दुनिया के 7 अजूबे कौन से हैं? जिनका 7 जुलाई को ही हुआ था ऐलान, ताजमहल ने पाया था 7वां स्थान
पुलिस ने रिक्शा चालक की पहचान कर ली है। बताया गया कि एक ई-रिक्शा जो शालीमार गार्डन से सीलमपुर तक 19 पीस गैस ग्लास लेकर जा रहा था, उसकी पहचान कर ली गई है। ई-रिक्शा गिरने के बाद गैस ग्लास टूट गया। पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया है।