---विज्ञापन---

कौन है वो ‘सुपर चोर’, जिसने लूटे 25 करोड़, कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?

Delhi Jangpura Jewellery Showroom Robbery Case: एक शख्स शोरूम में घुसकर 25 करोड़ के गहने चुराकर ले गया, लेकिन चोरी इतने शातिर तरीके से अंजाम दी गई कि सिक्योरिटी गार्ड को पता नहीं चला। चोर और चोरी CCTV कैमरे में भी कैद नहीं हुई। किसी को भनक तक नहीं लगी और चोर गहने चुराकर ले […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 30, 2023 13:50
Share :
Delhi Robbery Case Accused
Delhi Robbery Case Accused

Delhi Jangpura Jewellery Showroom Robbery Case: एक शख्स शोरूम में घुसकर 25 करोड़ के गहने चुराकर ले गया, लेकिन चोरी इतने शातिर तरीके से अंजाम दी गई कि सिक्योरिटी गार्ड को पता नहीं चला। चोर और चोरी CCTV कैमरे में भी कैद नहीं हुई। किसी को भनक तक नहीं लगी और चोर गहने चुराकर ले गया। इस ‘सुपर चोर’ को दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दबोच लिया है। उससे 18 किलो गहने और साढ़े 15 लाख कैश बरामद किया गया है, लेकिन चोर ने 25 करोड़ की चोरी कैसे अंजाम दी और कोई सुराग नहीं होने पर भी वह 4 दिन बाद ही पुलिस के हाथ कैसे चढ़ा?

यह भी पढ़ें: क्रू मेंबर की एक हरकत से शर्मिंदा हुआ एयर इंडिया, पैसेंजर से मांगनी पड़ी माफी

---विज्ञापन---

चोरी का मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास्तव

बता दें कि दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक ज्वैलरी शोरूम से रविवार देर रात और मंगलवार तड़के 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने और कैश चोरी हुए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला पुलिस की ACCU और सिविल लाइन थाने की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम लोकेश श्रीवास्तव, शिवा चंद्रवंशी हैं, जिनका एक अन्य साथी भी पुलिस को हाथ लगा। पुलिस ने छापामारी करके चादर, बैग और बोरे में छिपाकर रखे गए गहने-कैश बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कैसे चोरी करने की साजिश रची गई और कैसे उन्होंने चोरी को अंजाम दिया?

यह भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी दर में आई गिरावट, लेकिन 25 की उम्र के 42% युवा जॉबलेस’, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में खुलासा

---विज्ञापन---

अकेले लोकेश ने की चोरी, 2 मददगार थे

पूछताछ में सामने आया कि 25 करोड़ की चोरी की साजिश तीनों ने मिलकर नहीं, बल्कि एक अकेले शख्स ने रची। उसने अकेले ही गहने-कैश चुराए। बाकी 2 साथियों ने छिपने और छिपाने में उसकी मदद की। चोरी की साजिश लोकेश ने रची थी। उसने ही शोरूम की रेकी भी की थी। इसके बाद रात को वह अकेला ही छत के रास्ते शोरूम में घुसा और सब कुछ समेट कर गायब हो गया। उसने बताया कि चोरी करने से पहले से उसने इलाके में लगे CCTV कैमरों को खराब कर दिया था। वह कई दिन से चोरी करने की साजिश रच रहा था और तैयारी भी कर रहा था। उसने शोरूम के कैमरों को भी डिएक्टिवेट कर दिया था।

यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर के अकाउंट में क्रेडिट हो गए 9 हजार करोड़ रुपये, गलती के लिए बैंक के CEO ने भरा ‘जुर्माना’

लोकेश के बारे में पुलिस को ऐसे पता चला

दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने रुटीन कार्रवाई करते हुए एक चोर को दबोचा। पूछताछ में उसने लोकेश नामक शख्स का जिक्र कर दिया। हड़बड़ाहट में वह यह बता गया कि लोकेश ने हाल ही में दिल्ली में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लोकेश को दबोच लिया। दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की मदद से लोकेश पुलिस के हाथ लगा। शुरुआत में तो लोकेश की पहचान नहीं हुई थी। न उसके ठिकाने का पता चला। गूगल पर सर्च के दौरान लोकेश श्रीवास्तव चोर का प्रोफाइल सर्च किया तो एक शख्स के बारे में पता चला। उस शख्स की फोटो लेकर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें: कोविड जंबो सेंटर में बीएमसी अफसरों के बीच बंटा था 60 लाख का सोना…ईडी ने चार्जशीट में किया खुलासा

बाजार में बैग टांगे घूमता दिखा लोकेश

पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस लोकेश की तस्वीर लेकर इलाके में पूछताछ करने निकली। केस को सुलझाने के लिए आस-पास इलाकों से कलेक्ट किए गए CCTV फुटेज खंगाले तो भोगल बाजार में एक संदिग्ध युवक पीठ पर बैग टांगे घूमता नजर आया। 24 सितंबर की फुटेज में वह दिखा, जिसकी शकल सूरत लोकेश की तस्वीर से मिली। इससे पुलिस ने मान लिया कि भोगल बाजार में घूमने वाला शख्स लोकेश ही था। इसके बाद पुलिस ने लोकेश को ट्रेस करना शुरू कर दिया। उसका मोबाइल नंबर पता करके ट्रैकिंग की गई तो 25 सितंबर को उसका फोन कश्मीरी गेट बस स्टैंड दिल्ली के पास ऑन हुआ।

यह भी पढ़ें: तस्करी की अजीबोगरीब ‘तरीका’; 2 करोड़ का सोना पिघलाया, कॉफी मेकर में भरा

दिल्ली बस स्टैंड पर टिकट खरीदते दिखा

पुलिस ने बस स्टैंड और इसके आस-पास इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाली तो लोकेश छत्तीसगढ़ जाने के लिए बस की टिकट खरीदते हुए दिखा। साथ ही उसके हाथ में 2 बैग भी नजर आए। दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को उसकी तस्वीर और लोकेशन भेजी, जो वहां बस स्टैंड पर उसका इंतजार कर रही थी। इस बीच पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगा लिया। वह बिलासपुर का रहने वाला था। उसने एक मकान किराये पर लिया था, जहां रेड मारी तो शिवा नामक शख्स हाथ लगा। उसकी निशानदेही पर बिलासपुर के स्मृतिनगर से लोकेश को दबोच लिया गया। साथ ही गहने और कैश भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें: गला कटा, चेहरा जला… हाथ-पैर भी बंधे; बंगाल के बशीरहाट में नाबालिग की निर्मम हत्या

लोकेश ने इस तरह चुराए 25 करोड़

पुलिस पूछताछ में लोकेश ने बताया कि वह बड़ी वारदातें ही अंजाम देता है। वह काफी समय से भोगल के इस शोरूम की रेकी कर रहा था। उसे मार्केट के बंद होने की टाइमिंग पता थी। उसे यह भी पता था कि हफ्ते में कितने दिन दुकान बंद रहती है और कब सिक्यारिटी गार्ड भी नहीं होता। उसने दिन में ही CCTV कैमरे खराब कर दिए थे। रविवार की रात करीब 11 बजे वह छत के रास्ते शोरूम में घुसा। इसके बाद अगले दिन सोमवार शाम 7 बजे शोरूम से निकला। इस बीच उसने तसल्ली से सामान समेटा। उसने रास्ते में बाजार से एक बड़ा बैग भी खरीदा था। वह बस में दिल्ली से छत्तीगढ़ तक 25 करोड़ का माल लेकर गया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 30, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें