---विज्ञापन---

कैब ड्राइवर के अकाउंट में क्रेडिट हो गए 9 हजार करोड़ रुपये, गलती के लिए बैंक के CEO ने भरा ‘जुर्माना’

Chennai Cab Driver Bank Account Mistakenly Credited 9000 Crores: तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) के अकाउंट होल्डर एक कैब ड्राइवर के खाते में एक सप्ताह पहले गलती से 9,000 करोड़ रुपये जमा होने की खबर आई थी। अब गलती की जिम्मेदारी लेते हुए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 30, 2023 10:38
Share :
Chennai Cab Driver Bank Account Mistakenly Credited 9000 Crores

Chennai Cab Driver Bank Account Mistakenly Credited 9000 Crores: तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) के अकाउंट होल्डर एक कैब ड्राइवर के खाते में एक सप्ताह पहले गलती से 9,000 करोड़ रुपये जमा होने की खबर आई थी। अब गलती की जिम्मेदारी लेते हुए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

TMB के CEO एस कृष्णन ने अपने इस्तीफे में कहा कि उन्होंने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि मेरा अभी भी लगभग दो-तिहाई कार्यकाल बाकी है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से मैंने बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि कृष्णन ने सितंबर 2022 में बैंक के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। चेन्नई के थूथुकुडी स्थित बैंक के निदेशक मंडल ने गुरुवार को एक बैठक की और कृष्णन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेज दिया।

इस्तीफे को लेकर बैंक की ओर से जारी किया गया ये बयान

बैंक ने एक बयान में कहा है कि RBI से मार्गदर्शन/सलाह मिलने तक एस कृष्णन MD और CEO पद पर बने रहेंगे। बता दें कि कैब ड्राइवर राजकुमार के बैंक अकाउंट में 9 हजार करोड़ रुपये जमा होने के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। राजकुमार ने सोचा कि ये मजाक होगा।

---विज्ञापन---

राजकुमार ने तुरंत अपने अकाउंट से किसी जानने वाले के बैंक अकाउंट में 21 हजार रुपये ट्रांसफर किए। थोड़ी देर में अकाउंट में बची रकम का मैसेज आया। अकाउंट में बची राशि देखकर उसके होश उड़ गए। उधर, बैंक को जैसे पता चला कि 9 हजार करोड़ की राशि गलती से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गई है, बैंक ने राजकुमार के अकाउंट में बची राशि तुरंत काट ली।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 30, 2023 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें