---विज्ञापन---

दिल्ली में रहने वालों के लिए काम की खबर, 2 दिन पानी की किल्लत रहेगी, समय रहते विकल्प तलाश लें

Delhi Jal Board water crisis two days: दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन के लिए फ्लोमीटर की स्थापना के काम की वजह से पानी की किल्लत हो सकती है। ऐसे में बोर्ड ने दिल्लीवासियों को अलर्ट कर कहा कि पानी की किल्लत से बचने के लिए पानी का स्टॉक जरूरी मात्रा में पहले से कर लें।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 2, 2023 12:06
Share :
दिल्ली में रहने वालों के लिए काम की खबर, 2 दिन पानी की किल्लत रहेगी, समय रहते विकल्प तलाश लें

Delhi Jal Board water crisis two days: दिल्लीवासियों के लिए काम की खबर है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में दो दिन के लिए पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। डीजेबी ने कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के चलते सिविल लाइंस, कमला नगर, शक्तिनगर, करोल सहित कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि समय रहते पानी के अन्य विकल्प तलाश कर लें।

दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के काम की वजह से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। इसकी वजह से 2 और 3 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। ऐसे में बोर्ड ने दिल्लीवासियों को अलर्ट कर कहा कि पानी की किल्लत से बचने के लिए पानी का स्टॉक जरूरी मात्रा में पहले से कर लें, ताकि फ्लोमीटर की स्थापना के दौरान कोई असुविधा न हो।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: Delhi Air Quality: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, नोएडा में AQI 274 दर्ज

2 दिन पानी की किल्लत रहेगी

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के काम के कारण चंद्रावल जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। चंद्रावल संयंत्र 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा और इस प्रकार 2 नवंबर की शाम और 3 नवंबर की सुबह कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी। प्रभावित इलाकों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी इलाके शामिल हैं। डीजेबी ने कहा कि राजिंदर नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों आदि में भी आपूर्ति प्रभावित होगी।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़िए: DU Semester Exam: डीयू में 13 दिसंबर से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम, क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख?

वहीं, दिल्ली जल बोर्ड ने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।राजिंदर नगर इलाके में रहने वाले निवासी  011-29742340 पर कॉल कर अपनी असुविधा के हल के लिए जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 011- 23819045 पर कॉल कर चंद्रावल जल उपचार संयंत्र पर भी कॉल कर पानी की सप्लाई के बारे में अपडेट हासिल कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 02, 2023 12:06 PM
संबंधित खबरें