Delhi Jal Board water crisis two days: दिल्लीवासियों के लिए काम की खबर है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में दो दिन के लिए पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। डीजेबी ने कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के चलते सिविल लाइंस, कमला नगर, शक्तिनगर, करोल सहित कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि समय रहते पानी के अन्य विकल्प तलाश कर लें।
दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के काम की वजह से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है। इसकी वजह से 2 और 3 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। ऐसे में बोर्ड ने दिल्लीवासियों को अलर्ट कर कहा कि पानी की किल्लत से बचने के लिए पानी का स्टॉक जरूरी मात्रा में पहले से कर लें, ताकि फ्लोमीटर की स्थापना के दौरान कोई असुविधा न हो।
ये भी पढ़िए: Delhi Air Quality: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, नोएडा में AQI 274 दर्ज
2 दिन पानी की किल्लत रहेगी
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा कि फ्लोमीटर की स्थापना के काम के कारण चंद्रावल जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) गुरुवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। चंद्रावल संयंत्र 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से बंद रहेगा और इस प्रकार 2 नवंबर की शाम और 3 नवंबर की सुबह कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी। प्रभावित इलाकों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज और एनडीएमसी इलाके शामिल हैं। डीजेबी ने कहा कि राजिंदर नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी के आसपास के इलाकों आदि में भी आपूर्ति प्रभावित होगी।
!! WATER ALERT !!
Due to the work of installation of Flowmeter, the Chandrawal WTP will remain under shutdown on 02.11.2023 from 10:00AM onwards and thus, water supply will not be available in the following areas in the evening of 02.11.2023 & morning of 03.11.2023.#Alert pic.twitter.com/AapndXJ0kY
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) November 1, 2023
ये भी पढ़िए: DU Semester Exam: डीयू में 13 दिसंबर से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम, क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख?
वहीं, दिल्ली जल बोर्ड ने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।राजिंदर नगर इलाके में रहने वाले निवासी 011-29742340 पर कॉल कर अपनी असुविधा के हल के लिए जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा 011- 23819045 पर कॉल कर चंद्रावल जल उपचार संयंत्र पर भी कॉल कर पानी की सप्लाई के बारे में अपडेट हासिल कर सकते हैं।