Delhi on High Alert: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को देखते हुए दिल्ली को हाई अलर्ट कर रखा गया है। दिल्ली में 10 हजार ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए करीब 3 हजार जवानों को फील्ड में उतारा गया है। 15 अगस्त को लाल किला पर कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान भी जारी है। दिल्ली में भारी वाहनों पर प्रवेश बंद रहेगा। लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते लाल किला के आसपास पुलिस ने रूट डायवर्ट किया गया है।
पहली बार यूवीएसएस का प्रयोग
बताया गया कि लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में बम, हथियार आदि की जांच के लिए वाहनों में अंडर-व्हीकल सर्विसांस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाए गए हैं। ऐसा पहली बार किया गया है। वहीं घुसपैठ का पता लगाने वाले कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस ने ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ से आसमानी सुरक्षा मजबूत की है। इसके अलावा पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है। ताकि विवादित पोस्ट के जारिए शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर हो रही बारिश, ट्रैफिक जाम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
‘प्रतिबंधित क्षेत्रों में आवाजाही नहीं’
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) और डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। जिन इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है, वहां आवाजाही नियंत्रित की करने को कहा। कार्यक्रम में भीड़ पर नजर रखने के लिए ‘हेडकाउंट कैमरे’ और लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को चिह्नित करने के लिए उपकरण भी लगाए जाएंगे। लाल किले के पास ऊंची इमारतों पर सुरक्षा के लिए स्नाइपर की तैनाती की जाएगी।
आज से दिल्ली में कर्मशियल वाहनों की नो-एंट्री
15 अगस्त को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में आने वाले कर्मशियल वाहनों पर रोक लगा दी है। गुरुवार रात 10 बजे से यह नियम लागू हो जाएगा। पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर पहले ही रोक दी है थी। पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कर्मशियल वाहनों पर प्रतिबंध लाल किले पर व्यवस्थाएं पूरी होने तक रहेगा। राजघाट से रिंग रोड जाने वाली सड़क पर केवल वीआईपी पास वालों को ही एंट्री मिलेगी।
ये मार्ग हो गए बंद
फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए पुलिस ने बुधवार सुबह 11 बजे से ही कई रास्ते बंद कर दिए है। पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड, लिंक रोड, राजघाट से आइएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आइपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड बंद कर दिया है।
इन रास्तों पर रहेगा डायर्जन
उत्तरी दिल्ली से साउथ दिल्ली जाने के लिए वाहन अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पंचकुड्यां रोड और रानी झांसी रोड होकर जाएंगे। शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कालोनी पुल बंद रहेगा।
यहां से रिंग रोड जाएं
डीएनडी फ्लाईवे, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज होते हुए रिंग रोड तक पहुंचा जा सकता है। रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खट्टा, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्य भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि पर दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद रहेगा। एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड के वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर गला घोटू गैंग का आतंक, CCTV में कैद लूटपाट की घटना