---विज्ञापन---

दिल्ली

अब दिल्ली से हरिद्वार दूर नहीं…रेलवे की नई क्रांति से बदलेगा सफर, बढ़ेगा विकास

अगर दिल्ली से हरिद्वार ट्रेन से जाना हो तो आपको सवा 3 घंटे से लेकर 7 घंटे तक का समय लग जाता है, लेकिन अब आने वाले दिनों में महज ढाई घंटे में ही यह दूरी तय कर पाएंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 22, 2025 11:08
Delhi Haridwar Train New Railway Line
Delhi Haridwar Train New Railway Line

हरिद्वार की पावन धरती पर अब दिल्ली से पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब आप दिल्ली से हरिद्वार महज ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। दरअसल, भारतीय रेलवे ने यूपी के देवबंद से उत्तराखंड के रुड़की के लिए एक नई रेलवे लाइन तैयारी कर ली है। इस नई रेललाइन को सीआरएस (Commissioner of Railway Safety) ने मंजूरी भी दे दी है। इसका लाभ यह होगा कि दिल्ली से हरिद्वार जाने का रास्ता करीब 40 किमी छोटा हो जाएगा। इससे वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन महज ढाई घंटे में ही दिल्ली से हरिद्वार पहुंचेगी। इससे नई रेलवे लाइन से उत्तराखंड में विकास को और तेजी मिलेगी। जल्द यूपी के देवबंद से उत्तराखंड के रुड़की के बीच एक नई रेल लाइन बनाने के लिए सीआरएस से हरी झंडी मिल गई है।

सीआरएस ट्रायल में सफल

रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों इस 29.55 किमी लंबे देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन पर सीआरएस इंस्पेक्शन हुआ। इस दौरान रेल लाइन पर 122 किमी प्रति घंटे (kmph) की स्पीड से ट्रेन चला कर ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा।

---विज्ञापन---

कितना बचेगा समय?

अभी तक दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को देवबंद क्रॉस करके पहले सहारनपुर जाना होता है। फिर ट्रेन रुड़की होते हुए हरिद्वार जाती है। नई रेल लाइन बनने से अब ट्रेन देवबंद से सहारनपुर जाने के बजाय सीधे रुड़की चली जाएगी। इस नई लाइन के बनने से दिल्ली और हरिद्वार के बीच की दूरी लगभग 40 किमी कम हो जाएगी। इससे ट्रैवल टाइम भी घटेगा। इस समय दिल्ली से हरिद्वार जाने की सबसे तेज ट्रेन आनंद विहार देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस है। इस ट्रेन को दिल्ली से हरिद्वार जाने में 3 घंटे 21 मिनट लगते हैं। यह ट्रेन शाम में 17:50 बजे आनंद विहार से चलती है और रात 21:11 बजे हरिद्वार पहुंचती है। नया रास्ता खुल जाने के बाद यह दूरी महज ढाई घंटे में ही तय की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- सपने में नहीं सोचा था ‘पैदल होगी विदाई’, 9 किलोमीटर चलने के बाद दिखा दूल्हा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 21, 2025 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें