---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में अटल कैंटीन, डिजिटल टोकन से 5 रुपये में मिलेगा खाना, जानें- क्या है मेन्यू और टाइमिंग

दिल्ली की सीएम रेखा ने अटल कैंटीन की शुरुआत की, जहां दिन में दो बार मात्र 5 रुपए में खाना मिलेगा.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 25, 2025 14:03
गुरुवार को 45 जगह अटल कैंटीन खोली गई हैं.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

दिल्ली सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को अटल कैंटीन की शुरुआत की. यहां केवल 5 रुपये में खाना मिलेगा. इस पहल का जिक्र भाजपा के दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में भी था. पूरे दिल्ली में 100 जगहों पर अटल कैंटीन होंगी. अभी सरकार ने केवल 45 कैंटीन लॉन्च की हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में 55 और कैंटीन शुरू की जाएंगी.

इन कैंटीन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जरूरतमंद अब पांच रुपए में अटल कैंटीन में भोजन कर पाएंगे. इस कैंटीन के जरिए एक सेवा जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश है. यहां कोई भी सम्मानजनक तरीके से पांच रुपये में खाना खा सकता है. इसके लिए 25 रुपये की सब्सिडी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, ‘अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बनेगी, अब यहां किसी को भी भूखा नहीं सोना पड़ेगा.’

कहां-कहां खोली गईं कैंटीन?

गुरुवार को आरके पुरम, जंगपुरा, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, नरेला, बवाना समेत कई जगहों पर 45 कैंटीन की शुरुआत की गई हैं. बाकी 55 कैंटीन भी जल्द खोली जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक चरण चालू हो जाने के बाद, मांग और फीडबैक के आधार पर अटल कैंटीन नेटवर्क का और विस्तार करने की भी सरकार की योजना है.

किस वक्त मिलेगा खाना

इन कैंटीन में दिन में दो बार भोजन दिया जाएगा. दोपहर का भोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच और रात का भोजन शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे के बीच दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि हर कैंटीन में रोजाना करीब 500 से 1000 लोगों को खाना खिलाया जाएगा. खाने में दाल और चावल, रोटी और सब्जी होगी.

डिजिटल टोकन सिस्टम

भोजन के लिए मैन्युअल कूपन की जगह डिजिटल टोकन सिस्टम का इंतजाम किया गया है. कैंटीन की रियलटाइम मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.

और क्या-क्या सुविधा

अटल कैंटीन में LPG वाले चूल्हे, इंडस्ट्रियल ग्रेड के RO वाटर सिस्टम और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं होंगी. कैंटीन में परोसे जाने वाले खाने के नमूनों का FSSAI और NABL से मान्यता प्राप्त लैब में नियमित जांच होगी. कैंटीन चलाने वालों को हर महीने एक रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें हाइजीन स्टैंडर्ड, स्टाफ हेल्थ और सेफ्टी कंप्लाइंस के बारे में बताना होगा.

First published on: Dec 25, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.