---विज्ञापन---

दिल्ली

मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड के रजिस्ट्रेशन कब से? दिल्ली सरकार ने दिया अपडेट

दिल्ली में जल्द ही मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड के लिए बीजेपी सरकार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करेगी। सरकार इस कार्ड को लेकर कब से प्रोसेस शुरू करने जा रही है, जानिए।

Author Reported By : Divya Aggarwal Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 4, 2025 10:20
delhi bus news
delhi bus news

दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए ‘मुफ्त बस यात्रा योजना’ अब केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक ‘लाइफटाइम’ स्मार्ट कार्ड शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड मिलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी। बता दें, कार्ड आजीवन मान्य रहेगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी। अगले दो से तीन हफ्ते के अंदर स्मार्ट कार्ड पर काम शुरू होने की उम्मीद है। स्मार्ट कार्ड से गुलाबी टिकट पर जुड़ा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।

स्मार्ट कार्ड केवल दिल्ली की महिलाओं को ही जारी किया जाएगा। दिल्ली की महिलाएं बिना किसी पाबंदी कहीं भी कभी भी बस यात्रा की सुविधा का लाभ ले पाएंगी। आपको बता दें, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा के बजट सत्र में आप सरकार पर गुलाबी टिकट योजना में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था।

---विज्ञापन---

अगले कुछ हफ्तों में होगा स्मार्ट कार्ड पर काम शुरू

बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद 26 साल से ज्यादा समय बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। सरकार अगले 2 से 3 हफ्तों में स्मार्ट कार्ड पर काम शुरू करेगी। लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड केवल दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को जारी किया जाएगा, जिससे वे बिना किसी बाधा के कहीं भी, कभी भी यात्रा कर सकेंगी। एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा, जो सरकार की जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर से जुड़ी बड़ी शर्त, हर महिला को नहीं मिलेगी सुविधा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Divya Aggarwal

First published on: Apr 04, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें