---विज्ञापन---

Watch Video: दिल्ली में फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, क्रेन टकराने से एक फुट का टुकड़ा ढहा

Delhi foot over bridge collapsed: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया है। क्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। ललिता पार्क के पास एक ट्रक क्रेन को लेकर जा रहा था। जो टकरा गया। लगभग एक फुट का हिस्सा नीचे गिरा है। ट्रक चालक ब्रिज की ऊंचाई का ठीक से अंदाजा नहीं लगा पाया।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 09:24
Share :
Delhi News, Delhi Accident, Laxmi Nagar Accident

Delhi Foot Over Bridge Collapsed: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा ट्रक के टकराने से गिर गया है। पूर्वी दिल्ली में हादसे के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। मालवाहक ट्रक में क्रेन ले जाई जा रही थी। जो ओवर ब्रिज से टकरा गई। माना जा रहा है कि ट्रक चालक ब्रिज की ऊंचाई का ठीक से आकलन नहीं लगा पाया। जिसके कारण हादसा हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘मेरा नहीं तो किसी का नहीं’…शादी से इन्कार करने पर प्रेमी की हत्या, गर्लफ्रेंड ने कुल्हाड़ी से काटकर फेंका शव

ट्रक चालक अक्षरधाम मंदिर से क्रेन को बुराड़ी की ओर लेकर जा रहा था। रविवार देर रात का हादसा बताया जा रहा है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। एक फुट का ओवर ब्रिज आंशिक रूप से ढहा है। पुलिस के अनुसार ट्रक ललिता पार्क के पास पुस्ता रोड पर था। तभी क्रेन एकदम टकरा गई और ओवर ब्रिज का हिस्सा ढह गया।

यह भी पढ़ें-Weather Update: दशहरा पर 14 राज्यों में बारिश के आसार, 5 दिन में कोहरे से ढकेगा DELHI-NCR; IMD का लेटेस्ट अपडेट

कोई जानी नुकसान नहीं हुआ

पुलिस ने कहा कि हादसे के समय पुल के ऊपर और नीचे कोई नहीं था। ट्रक चालक पुल की ऊंचाई का आकलन ठीक से नहीं कर सका। ट्रक को 28 साल का नीरज कुमार चला रहा था। ट्रक अपने साथ नीचे गिरे हिस्से को कई मीटर तक घसीट ले गया। पुल का हिस्सा सड़क पर गिरने के कारण एक तरफ का ट्रैफिक भी जाम हो गया।

यह भी पढ़ें-‘हेलो! मैं नेशनल मीडिया ग्रुप से बोल रहा हूं’…नौकरी देने के नाम पर युवक से फ्रॉड, साढ़े 6 लाख रुपये ठगे

आवागमन सुचारू करवा दिया है-पुलिस

फिलहाल इस हिस्से को सड़क से उठाकर आवागमन सुचारू करवा दिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। नीरज उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। उसे मौके से ही अरेस्ट कर लिया गया है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 09:24 AM
संबंधित खबरें