---विज्ञापन---

Delhi Fog Alert: लेट हो सकती हैं इंडिगो की उड़ानें, कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Fog Alert: दिल्ली में बदलते मौसम की वजह से जमीन से लेकर आसमान तक यातायात प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते इंडिगो ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 18, 2024 09:00
Share :
Delhi Fog affects flights
Photo Credit- Meta AI

Delhi Fog Alert: दिल्ली में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही कई परेशानियां भी आती हैं। दिल्ली में लगातार AQI गिरता जा रहा है, जो आज 500 के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही राजधानी में हर तरफ कोहरे की चादर बिछी दिख रही है। जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने भी कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। इंडिगो में अगर टिकट बुक करना चाहते हैं तो पहले एयरलाइन एडवाइजरी पढ़ लें।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी में कोहरे के चलते इंडिगो की कई फ्लाइट्स में देरी हो सकती है। एयरलाइन ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया कि दिल्ली में विजिबिलिटी कम हो रही है, जिसके चलते यातायात धीमा हो सकता है और उड़ान में भी देरी हो सकती है। एयरलाइन ने यात्रा से पहले मौसम की स्थिति देखने की सलाह देते हुए कहा कि ‘हम आपकी यात्रा शुरू करने से पहले ज्यादा समय की अनुमति देने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं, आशा है आपकी यात्रा सुखद हो!

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: Delhi के वो 10 इलाके, जहां हवा जहरीली; सांस लेना हो सकता ‘जानलेवा’

इससे पहले रविवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पुष्टि की थी कि एयरपोर्ट कम विजिबिलिटी को देखते हुए काम कर रहा है। हालांकि रात 10.14 बजे तक उड़ानों का संचालन नॉर्मल ही रहा। DIAL ने यात्रियों को सलाह दी कि वे घर से निकलने से पहले उड़ान के समय के बारे में नए अपडेट एयरलाइन में पता कर सकते हैं। बीते दिन भी कोहरे की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल की गईं।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में हर तरफ कोहरे की चादर बिछी है, साथ ही प्रदूषण भी पीक पर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली की खराब होती वायु गुणवत्ता के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 लागू कर दिया है । शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक फिलहाल गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जिसके चलते लोगों को सांस संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: Toxic Air Alert: ग्रैप-4 क्या‌? जो दिल्ली में लागू, जानें आज से किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 18, 2024 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें