Delhi Flood: भारी बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद दिल्ली में यमुना नदी अपने पूरे उफान पर है। दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ (Delhi Flood) आ चुकी है। कई इलाके ऐसे हैं जहां यमुना का पानी घरों में भी घुस चुका है। इसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है।
पीक आवर में लगा भीषण जाम
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया है। इसके कारण पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के आसपास वाले क्षेत्र में गुरुवार सुबह भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। एएनआई के मुताबिक दिल्ली के सराय काले खां इलाके में भीषण जाम लगा हुआ है।
#WATCH | Delhi | Heavy traffic congestion witnessed this morning, in the area around Shastri Park, amid severe water-logging and traffic diversions in different parts of the city. pic.twitter.com/rkWjbxiUvX
— ANI (@ANI) July 13, 2023
---विज्ञापन---
इन इलाकों की ओर संभलकर जाएं
इसके अलावा दिल्ली के सिविल लाइंस, विधानसभा, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, जीटीबी नगर और आसपास का क्षेत्र, मजनू का टीला, मुखर्जी नगर, तीमारपुर, बुराड़ी, वजीराबाद, तीस हजारी, मिलिंद बिहार, गांधी विहार, सीलम पुर, आईटीओ आदि इलाकों में भारी जाम की स्थिति है।
#WATCH | Delhi | Massive traffic snarl seen in Sarai Kale Khan area today, due to traffic diversion following waterlogging in different parts of the city. pic.twitter.com/VQdNw4noDQ
— ANI (@ANI) July 13, 2023
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि जिन इलाकों में जलभराव है, वहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। एएनआई के अनुसार, दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके, आईटीओ के पास रिंग रोड, निगम बोध घाट के पास बाढ़ की स्थिति है। वहीं पानी भर जाने से दिल्ली में जीटी करनाल रोड एक साइड से बंद किया गया है।
हरियाणा सरकार के संपर्क में दिल्ली सरकार
दिल्ली की स्थिति को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने ऐसी सभी सड़कें बंद कर दी हैं, जहां पानी का भराव है। उन्होंने कहा कि जब पानी एक स्तर तक बढ़ जाता है तो यमुना नदी अपने किनारों से बहने लगती है। यमुना के आसपास के ‘नाले’ भी पानी से भर गए हैं, जिसके कारण यमुना के आसपास के इलाकों, खासकर आईएसबीटी, रिंग रोड और आईटीओ को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Yamuna River is bound to overflow its banks when the water goes up to this level. The 'nalas' around Yamuna are also filled with water, because of which the areas around Yamuna, especially ISBT, Ring Road, and ITO are facing waterlogging. Humans cannot control the flow… pic.twitter.com/Djh7OJZS2T
— ANI (@ANI) July 13, 2023
उन्होंने कहा है कि इंसान पानी के प्रवाह को नियंत्रित नहीं कर सकता। हम लगातार हरियाणा के संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे कम से कम पानी छोड़ें, जिससे स्थिति खराब न हो। हम जल-जमाव वाले इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं और उन्हें राहत शिविरों में शिफ्ट कर रहे हैं।