Delhi excise policy scam: दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट से चिकित्सा और अन्य घर खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ पैसे निकालने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं, जिनके इलाज के लिए मनीष सिसोदिया ने फ्रीज खातों को सामान्य करने की गुहार लगाई है, जिससे वह पत्नी का इलाज करा सकें।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को बाकी आरोपियों को दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया। मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को कहा था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
उनके इलाज के लिए और घर खर्च के लिए पैसे की जरूरत है, लेकिन ईडी ने उनका बैंक अकाउंट फ्रीज किया हुआ है। इसके चलते पैसे निकाल नहीं जा सकते। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि ऐसे में पत्नी की बीमारी और घर खर्च के लिए पैसे देने में वह असमर्थ हैं।
उधर, शराब नीति घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में अगले सुनवाई 20 सितंबर को होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी जांच अधिकारी को सभी आरोपियों के वकील को देने के लिए कोर्ट ने कहा है। कोर्ट ने सीबीआई के वकील को कहा है कि आप सीसीटीवी फुटेज की मुहैया कराएं। मनीष सिसोदिया मामले में अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।