---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Encounter News: काला जठेड़ी गैंग का शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल हुई बरामद

Delhi Encounter News: दिल्ली में बीती रात आरोपी सुहैल उर्फ ​​जग्गी, जो काला जठेरी गिरोह का शूटर और सक्रिय सदस्य है, को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 11, 2025 09:37

Delhi Encounter News: दिल्ली में बीती रात आरोपी सुहैल उर्फ ​​जग्गी (21), जो संदीप उर्फ ​​काला जठेरी गिरोह का शूटर और सक्रिय सदस्य है, को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। कुल चार राउंड फायरिंग हुई। दो गोलियां आरोपी की तरफ से और दो पुलिस पार्टी की तरफ से हुई। आरोपी पर जमीन हड़पने और फायरिंग के दो मामले दर्ज थे।

मुठभेड़ के दौरान, आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

---विज्ञापन---

आरोपी पर दर्ज थे कई मामले

एनकाउंटर नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर हुआ। आरोपी जमीन हड़पने और फायरिंग के दो मामलों में वांछित था, जो कि जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन में दर्ज थे।

पुलिस और मुठभेड़ के दौरान, आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर पुलिस को 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। फिलहाल, पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। इस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में पुलिस छानबान कर रही है।

ये भी पढ़ें-  जम्मू एयरपोर्ट को उड़ाने की थी साजिश, पाकिस्तान ने भेजा था 20 किलो विस्फोटक, NSG का बड़ा खुलासा

First published on: Jun 11, 2025 07:44 AM