---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का कितना काम पूरा? कब तक होगा शुरू, नितिन गडकरी ने दिया अपडेट

Delhi-Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण का अपडेट समय-समय पर सामने आता रहता है। हाल ही में नितिन गडकरी ने इस पर ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि कब तक लोग इस पर सफर कर सकते हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 1, 2025 14:29
Delhi Dehradun Expressway Update
Photo Credit- X

Delhi-Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 12,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हो रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकेंगी। इसे बनने से दिल्ली से देहरादून का सफर 6.5 घंटे से घटकर केवल 2.5 घंटे रह जाएगा। इसका निर्माण कई फेज में किया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे को सफर करने के लिए पूरी तरह से अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सप्रेसवे का काम 90 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है।

एक्सप्रेसवे पर क्या है ताजा अपडेट?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रसवे पर कुछ दिन पहले अपडेट आया था, जिसमें बताया गया कि इसका 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। हाल ही में मंत्री नितिन गडकरी ने इसको लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे इसी साल अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें टनल और अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ अंडरपास जानवरों के लिए भी बनाए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Dehradun Expressway से 1.5 घंटे में सहारनपुर, देहरादून जाने में भी आधा लगेगा वक्त

नितिन गडकरी ने बताया कि अभी कुछ हिस्सों में इसका काम चल रहा है और कुछ में पूरा किया जा चुका है। यानी आने वाले दो महीनों में यात्री इस पर सफर कर सकते हैं। इसके बनने से देहरादून जाने में केवल ढाई घंटे का समय लगेगा। अभी की बात करें तो देहरादून तक पहुंचने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसके अलावा,

किन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली से देहरादून तक जाने वाले इस एक्सप्रसवे से रास्ते में पड़ने वाले कई जिलों और गांवों को सीधा फायदा मिलेगा। यह दिल्ली से बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और फिर अंत में देहरादून पहुंचता है। इसके साथ ही हरिद्वार के लिए भी 50 किलोमीटर का स्पर रोड भी जुड़ा है। गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए करीब 17,913 पेड़ों को काटा गया है, लेकिन उनकी जगह पर नए पेड़ों के लिए भी जगह दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आया बड़ा अपडेट, मंत्री ने बताया कब तक कर पाएंगे सफर

First published on: Aug 01, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें