Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। महिला के पति ने दोनों आरोपियों को वारदात को अंजाम देने के लिए 10 सुपारी दी थी।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी एसके गुप्ता (71) ने छह महीने पहले महिला से शादी की थी। एसके गुप्ता के मुताबिक, ये सोचकर शादी की थी कि पत्नी मेरे बेटे अमित गुप्ता (45) की देखभाल करेगी। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अमित सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है।
गुप्ता के मुताबिक, इच्छा के अनुसार चीजें नहीं हुईं। इसके बाद नई पत्नी ने रिश्ता खत्म करने के इरादे से मुझसे 1 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद रिश्ता इतना जहरीला हो गया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई। एसके गुप्ता ने बताया कि मैंने एक आरोपी विपिन सेठी से कॉन्टेक्ट किया, जो मेरे बेटे अमित को अस्पताल ले जाता था।
10 लाख रुपये देकर हत्या की योजना बनाई
एसके गुप्ता ने बताया कि मैंने विपिन सेठी को 10 लाख रुपये के बदले में अपनी पत्नी की हत्या के लिए कहा। पुलिस ने कहा कि विपिन सेठी ने 2.40 लाख रुपये एडवांस में स्वीकार किए और अपने सहयोगी हिमांशु की मदद से मेरी पत्नी की हत्या कर दी।
और पढ़िए – जल्लीकट्टू के खिलाफ याचिकाओं को SC ने किया खारिज, कहा- ये तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है
विपिन और हिमांशु दोनों ने एसके गुप्ता की पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या की वारदात को डकैती का रूप देने के लिए घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद मृतका और अमित गुप्ता का मोबाइल लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि एसके गुप्ता और उनके बेटे समेत चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अभी तक वारदात में इस्तेमाल फोन, खून से सने कपड़े और स्कूटी बरामद नहीं कर पाई है। आगे की जांच चल रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें