---विज्ञापन---

ऑनलाइन गेम में हारा तो शख्स ने रची लूट की झूठी कहानी, खुद पर ब्लेड से हमला किया…अब खाएगा जेल की हवा 

Delhi Sant Nagar Burari Loot Case Update: नॉर्थ दिल्ली के संत नगर बुराड़ी इलाके से एक शख्स के साथ हुई लूटपाट का एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिसकी थ्योरी सुनकर पुलिस का माथा भी ठनक गया। दरअसल, गुरुवार को संत नगर निवासी तुषार अरोड़ा ने बुराड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 18:47
Share :
पुलिस जांच पड़ताल में पता लगा कि पीड़ित ने ऑनलाइन ऐप के जरिए जुए (Online Gambling) में रकम हारने के बाद अपने साथ लूटपाट और हमले की झूठी साजिश रची थी. Burari Robbery, Sant Nagar Incident, Online Gambling, Fakes Robbery, Pushta Road, Online Game App, Delhi Police, PCR, Delhi Crime, Delhi News दिल्ली लूटपाट, लूटपाट साजिश, फर्जी लूटपाट, ऑनलाइन गेंबलिंग, ऑनलाइन गेंबलिंग ऐप, पुश्ता रोड़, दिल्ली पुलिस, दिल्ली अपराध, पीसीआर, अपराध समाचार, दिल्ली लेटेस्ट न्यूज
पुलिस जांच पड़ताल में पता लगा कि पीड़ित ने ऑनलाइन ऐप के जरिए जुए (Online Gambling) में रकम हारने के बाद अपने साथ लूटपाट और हमले की झूठी साजिश रची थी. (सांकेतिक फोटो: News24)

Delhi Sant Nagar Burari Loot Case Update: नॉर्थ दिल्ली के संत नगर बुराड़ी इलाके से एक शख्स के साथ हुई लूटपाट का एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिसकी थ्योरी सुनकर पुलिस का माथा भी ठनक गया। दरअसल, गुरुवार को संत नगर निवासी तुषार अरोड़ा ने बुराड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह शाम के वक्त सुनसान जगह पर जॉगिंग के लिए जा रहा था, तभी उसको रास्ते में रोक लिया गया और उससे मोबाइल फोन और डिजिटल रिस्ट वॉच को लूट लिया गया, लेकिन जब इस मामले पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यह बिल्कुल उलट नजर आया।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये का हथौड़ा, 1300 रुपये का कटर; दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की ऐसे हुई ‘सिंगल मैन प्लानिंग’

---विज्ञापन---

ऑनलाइन जुए की रकम हारने के बाद रची साजिश

पुलिस जांच में पता लगा कि पीड़ित ने ऑनलाइन ऐप के जरिए जुए में रकम हारने के बाद अपने साथ लूटपाट और हमले की झूठी साजिश रची थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संत नगर बुराड़ी के रहने वाले 21 वर्षीय शख्स ने ऑनलाइन जुए में रकम हारने के बाद कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन और डिजिटल रिस्ट वॉच की फर्जी लूट की साजिश रची थी।

अधिकारी ने बताया कि शख्स ने इस फर्जी लूट को सही साबित करने के लिए ब्लेड से खुद पर हमला भी कर लिया था, जिससे हमलावरों द्वारा हमला किए जाने को दर्शाया जा सके। इस कथित लूटपाट की वारदात की शिकायत में अरोड़ा ने आगे दावा किया कि लुटेरों ने उन्हें अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि हमलावरों ने भागने से पहले उस पर ब्लेड से हमला भी किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 100 रुपये का हथौड़ा, 1300 रुपये का कटर; दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी की ऐसे हुई ‘सिंगल मैन प्लानिंग’

पुलिस वारदात के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के दौरान सभी मार्गों का निरीक्षण किया गया और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की गईं। इस दौरान पता चला कि हेलमेट पहने 3 मोटर साइकिल सवार लोग व्यक्तियों को बैठाकर पुश्ता रोड की ओर जा रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच टीम ने पीड़ित के द्वारा अपनाये गये रास्ते का पता लगाया और पाया कि उसने गुरुवार शाम को अपना स्कूटर शाम 7:50 पर पार्क किया और करीब 6 मिनट के बाद पीसीआर कॉल की गई, लेकिन लूटपाट के बाद घायलावस्था में पार्किंग स्थल पर करीब 6 मिनट के भीतर पहुंच जाना, पुलिस को कुछ हजम नहीं हुआ।

घटना की 6 मिनट की थ्योरी से ठनका पुलिस का माथा

पीड़ित ने एक किलोमीटर की दूरी को तय करने के बाद सिर्फ 6 मिनट में स्कूटर को घायल अवस्था में होने के बाद भी सहजता से पार्किंग में पार्क कर लिया। इसे देखते हुए पुलिस को मामले की थ्योरी में कुछ गड़बड़ दिखी। पुलिस ने इस सबकी जांच पड़ताल के बाद पीड़ित से मामले की सच्चाई जानने के लिए सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस मनगढ़ंत घटना का पूरा राज उगल दिया। पुलिस ने जब सभी सबूत उसके सामने रखे तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।श्

यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर से फैली सनसनी, एक को चाकू से गोदकर मारा, दूसरे की गोली मारकर हत्या

कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पीड़ित जो खुद ही आरोपी है, उसने बताया कि वह ऑनलाइन जुए में रकम हार गया था। इस आर्थिक नुकसान के बाद ही उसने अपने साथ लूटपाट होने और झूठे हमले की साजिश को रचा था। उसने बताया कि इस झूठी साजिश के बारे में पुलिस को पता नहीं चले, इसलिए उसने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था, जिसमें ऑनलाइन जुआ खेलने की ऐप थी। हालांकि पुलिस ने डिजिटल रिस्ट वॉच को बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें