Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां यूके की रहने वाली महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दरअसल, पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस को बताया कि युवक से उसकी सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई। युवती उसे मिलने के लिए भारत आई।
होटल में रूम बुक युवती ने करवाया था
दिल्ली के महिपालपुर में होटल में रूम भी युवती ने ही बुक करवाया था। मंगलवार को दोनों होटल में पहुंचे। कुछ देर बाद ही युवती को लगा कि युवक उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहा है और दोनों में झगड़ा भी हुआ। युवती के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। युवती चिल्लाकर होटल के रिसेप्शन तक पहुंच गई।
A man was arrested on charges of rape with a British woman in a Mahipalpur hotel in Delhi. His accomplice was arrested on charges of molestation. The woman who was friends with the man through social media had come to Delhi from the UK to meet him. The information about the…
— ANI (@ANI) March 13, 2025
---विज्ञापन---
लिफ्ट से रूम में ले जा रहे अन्य युवक ने की छेड़छाड़
तभी एक और युवक उसे लिफ्ट से रूम तक ले जा रहा था तो उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस घटना की जानकारी ब्रिटिश हाई कमीशन को भी दे दी है।
ये भी पढ़ें- होली से पहले दिल्ली में एक घर से 3 शव बरामद, मां-बेटियों की मौत से हड़कंप