Delhi News: राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस के रंजीत सिंह फ्लाईओवर से एक छात्र नीचे कूद गया। पुलिस ने स्टूडेंट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है। पीएसबीके रोड की गश्ती टीम इलाके में घूम रही थी। तभी उसके बारे में सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा गया, तो ललित होटल के पास से जाते रास्ते पर युवक गिरा था। पूछताछ करने पर पता लगा कि वह एकदम फ्लाईओवर पर आया था। पहले उसने अपना बैग नीचे फेंका और बाद में खुद कूद गया था। जिसके बाद उसको पीसीआर के जरिए लेडी हॉर्डिंग अस्पताल ले जाया गया।
A 25-year-old man, who is a student of Jamia Millia Islamia jumped off from Ranjit Singh Flyover near Barakhamba. He was taken to Lady Hardinge Hospital through PCR: Delhi Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 5, 2024
यह भी पढ़ें: मां ने 6 साल के मासूम को मगरमच्छ के सामने फेंका, बस इतनी सी थी बात
पूछताछ के बाद पता लगा कि स्टूडेंट मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद इलियास है। वह पटेल नगर एरिया में आते बलजीत नगर की गली नंबर 2 का रहने वाला है। लेकिन यह मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का है। 25 साल का छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बीएससी 5वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। उसकी शनिवार को नर्सिंग की परीक्षा थी। एक और परीक्षा आने वाले दिनों में होनी थी। दो लोगों ने मौके पर बताया कि वे यहां से जा रहे थे। तभी उसको उन्होंने कूदते देखा। पुलिस की ओर से बताया गया है कि उसने ये कदम क्यों उठाया? इस बारे में उनकी पड़ताल चल रही है।
पहले भी हो चुके ऐसे मामले, युवती की जा चुकी जान
गुरुग्राम में पहले भी एक ऐसा केस हो चुका है। यहां के राजीव चौक फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़कर एक युवती ने जान दे दी थी। 23 साल की युवती हंस एन्क्लेव की रहने वाली थी। जो एमएससी की स्टूडेंट थी। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। परिजनों के अनुसार युवती स्कूटी लेकर घर से निकली थी। मां और भाई के साथ रह रही थी। उसके पिता सीआईएसएफ में कार्यरत बताए गए हैं। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी थी।