Rekha Gupta NAYAK movie reference: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्हें सीएम बनने के बाद नायक फिल्म की नायिका जैसा लग रहा है। सीएम ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि यह सपने के सच होने जैसा है, या मैंने कोई सपना देखा था। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ मुझे सीएम नहीं बनाया है, बल्कि मुझे सीएम बनाकर पीएम ने देश की बेटियों को सम्मान दिया है।
इंडिया टुडे काॅन्क्लेव में शामिल हुईं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से जब यह पूछा गया कि नतीजों के बाद जब सीएम के नाम के तौर पर आपका नाम सामने आया तो क्या आपको हैरानी हुई थी। इस पर सीएम ने कहा कि यह मुझे नायक फिल्म की नायिका जैसा लग रहा था। सीएम ने आगे कहा कि मेरा सपना कभी भी दिल्ली का सीएम बनने का नहीं था। मैं अपने रास्ते पर चल रही थी। यह कोई लाॅटरी नहीं है। यह हमारे देश की महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है। मैं इसके लिए पीएम का धन्यवाद करती हूं। यह देश की बेटियों को एक मैसेज भी है।
ये भी पढ़ेंः ‘AAP के पार्षद खुद हमारे साथ..’ कम उम्र में CM बनने पर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?
टीम मोदी की तरह कर रहे काम
सीएम रेखा गुप्ता की नायक फिल्म की टिप्पणी को आप सरकार पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है। इस टिप्पणी के जरिए सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को सुधारने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के सभी विधायक और पूरी कैबिनेट दिल्ली के विकास के लिए टीम मोदी की तरह काम करेंगे।
ये भी पढ़ेंः महिलाओं को 8 मार्च को 2500 रुपये के साथ मिलेगी एक और सौगात, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
यह पद नहीं जिम्मेदारी
सीएम से पूछा गया कि इतने सारे वरिष्ठ नेताओं के बीच आपको सीएम चुना गया है, जबकि आप पहली बार विधायक बनी है, इस पर उन्होंने कहा कि किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। दिल्ली की जनता और प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत जीत मिली है। अगर मेरी टीम से कोई और सीएम चुना जाता तो मैं भी कभी उस फैसले पर सवाल नहीं उठाती। मेरे लिए यह पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।