देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बदतर होता जा रहा है, लोग इसको लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं. अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पहुंची थीं. वहां पर उनके सामने लोगों ने ‘AQI, AQI’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ का बड़ा हिस्सा ‘AQI’, ‘AQI’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है. यह तब हुआ है, जब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में अभी भी ग्रेप-4 लगा हुआ है. दिल्ली में बहुत कम विजिबिलिटी है, चारों तरफ आसमान में धुंध ही धुंध है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को दिल्ली में विपक्षी दलों ने भी शेयर किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस दोनों ने वीडियो शेयर कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. AAP की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती… रेखा गुप्ता को देखते ही स्टेडियम में प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोग चीखे – AQI AQI AQI.’
International Shame
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 15, 2025
अंतरराष्ट्रीय बेइज़्ज़ती 🙈
रेखा गुप्ता को देखते ही स्टेडियम में प्रदूषण से परेशान दिल्ली के लोग चीखे- AQI AQI AQI
Crowd for Messi shouts “AQI..AQI..” as soon as Delhi CM Rekha Gupta arrives pic.twitter.com/oUyc0yeTAJ
AAP और कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली और केंद्र की BJP सरकार पर बिगड़ते AQI लेवल को लेकर कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है.
During Messi's event in Delhi as soon as CM Rekha Gupta arrived people of Delhi started chanting
— Congress Kerala (@INCKerala) December 15, 2025
AQI..! AQI..! AQI..! pic.twitter.com/vE8dJOw5L5
जहां प्रदूषण को लेकर लोग दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं, दिल्ली सीएम इसके लिए पिछली सरकारों पर ही निशाना साध रही हैं. प्रदूषण के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेने पर इंडिया गेट पर लोगों ने प्रदर्शन किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सीएम गुप्ता के हवाले से लिखा है, ‘मैं इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वालों से पूछना चाहती हूं, वायु प्रदूषण की समस्या नई नहीं है और यह वर्षों से है. पहले आपके प्रदर्शन कहां थे. पिछली सरकारों ने क्या किया? 27 साल का बैकलॉग है. सरकार को ये ठीक करने के लिए कम से कम 27 महीने चाहिए. 27 महीने बाद, आप मुझसे पूछ सकते हैं कि हमने वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए क्या किया.’
दिल्ली का बुरा हाल
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का बुरा हाल है. सोमवार को कई इलाकों में AQI का आंकड़ा 500 पार हो गया था. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर को घने कोहरे ने घेर लिया था. विजिबिलिटी बेहद कम थी, इसकी वजह से फ्लाइट और ट्रेन प्रभावित हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 100 फ्लाइट कैंसिल हुई थीं, वहीं कई लेट हो गई थीं. इसी तरह कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला. ट्रेन लेट चल रही थीं.
दिल्ली के प्रदूषण के चलते सिंगापुर दूतावास ने NCR में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं, स्कूलों ने भी कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं.










