नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को प्रदेश की गरीब जनता के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रदेश के गरीब परिवारों को चीनी मुफ्त देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कुल 2,80,290 लोगों को फायदा पहुंचेगा, जिनमें 68,747 NFS कार्डधारक भी शामिल हैं।
दरअसल, 20 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश में चीनी मुफ्त दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। प्रदेश के गरीब जरूरतमंद परिवारों की रोजमर्रा की दिक्कतों को कम करने और सभी की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रखे गए इस प्रस्ताव को सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजरी दे दी है। इसके बाद इसकी फाइल एलजी के पास भेज दी गई है।
बता दें कि दिल्ली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लोगों को गेहूं, चावल उपलब्ध हो रहा है। अब अंत्योदय अन्न योजना (AAY) श्रेणी के कार्ड धारकों को चीनी सब्सिडी पर दिए जाने की योजना को ध्यान में रखते हुए सूबे की सरकार ने मुफ्त चीनी देने का फैसला लिया है। उम्मीद है कि एलजी की मंजूरी के बाद इस योजना के लाभार्थियों को जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए चीनी भी मुफ्त में उपलब्ध हो पाएगी।