---विज्ञापन---

पिछले 65 साल में जितने काम हुए थे, आठ साल में हमने उससे दोगुने करके दिखाए- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित कर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा। साथ ही, आने वाले वर्षों में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का भी उल्लेख किया। सीएम ने कहा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 28, 2023 16:02
Share :
Today Headlines, Delhi, Arvind Kejriwal, Uddhav Thackeray, Amit Shah, Weather Report
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित कर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा। साथ ही, आने वाले वर्षों में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का भी उल्लेख किया।

सीएम ने कहा कि पिछले 65 सालों में दिल्ली में जितने काम हुए थे, हमारी सरकार ने मात्र आठ साल में उससे दोगुने काम करके दिखाया है। दिल्ली एक मॉर्डन शहर बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है और जल्द ही दुनिया के चुनिंदा शहरों में दिल्ली का नाम आएगा।

---विज्ञापन---

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली मॉडल’ को भी समझाया। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली मॉडल’ में जीरो करप्शन है, एक पढ़ी-लिखी ईमानदार सरकार है, जो हर तबके को अच्छी व मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी दे रही है। इसके अलावा तीर्थ यात्रा, महिलाओं का बसों में यात्रा व राशन भी फ्री है। इन सहूलियतों की वजह से लोगों को महंगाई से राहत है। इसके बावजूद दिल्ली का बजट मुनाफे में हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। हम हर घर को नल से भरपूर साफ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रोजाना पानी का पता लगाने के लिए हम हर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्राइमरी-सेकेंडरी यूजीआर और हर टैपिंग पर वाटर फ्लो मीटर लाएंगे। दिल्ली में इतने काम इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि यहां एक पढ़ी-लिखी सरकार है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gujarat News: 5 साल चला पीएम मोदी की तस्वीर फाड़ने का मामला, कांग्रेस विधायक पर कोर्ट ने लगाया इतने का जुर्माना

धीरे-धीरे दिल्ली देश का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर बन रहा है, यहां जीवन जीने की सभी सुविधाएं हैं- अरविंद केजरीवाल

विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझसे एक व्यक्ति मिला। वे एक बहुत बड़े एग्जीक्यूटिव हैं और पूरे देश में काम के सिलसिले में घूमते रहते हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली कई शहरों में उनका आना-जाना लगा रहता है। वो मुझे बताए कि धीरे-धीरे दिल्ली देश का सबसे रहने योग्य शहर बन रहा है।

केंद्र सरकार की स्टडी कहती है कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल एक पढ़ी-लिखी सरकार का मॉडल है। यह सबके विकास का मॉडल है। हिंदू, मुस्लिम, सिख या किसी भी धर्म व जाति का व्यक्ति हो, वो चाहे अमीर हो या गरीब हो, हर एक तबके के संपूर्ण विकास का मॉडल ही दिल्ली मॉडल है। दिल्ली मॉडल में एक व्यक्ति के जीवन के सारे हिस्से (सेक्टर) शामिल हैं। दिल्ली मॉडल जीरो करप्शन और महंगाई से निजात पाने का मॉडल है। हाल ही में केंद्र सरकार की एक स्टडी आई थी, जिसमें दिखाया गया है कि पूरे देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है।

जनता का कहना है कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ईमानदार सरकार है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात, पंजाब और कई राज्यों में गया। वहां लोग अचंभा करते हैं कि दिल्ली में ऐसा भी होता है कि वहां बिजली फ्री मिलती है। पूरे देश में लोग आश्चर्य से उंगली दबा लेते हैं। सोशल मीडिया में देखते हैं कि दिल्ली में ऐसे-ऐसे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक है कि लोगों को यकीन नहीं होता है।

1998 से 2015 तक 17 सालों में मात्र 193 किमी. मेट्रो का नेटवर्क था, जबकि 2015 से 2023 तक 8 साल में यह बढ़कर 390 किमी. हो गया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा ‘‘आप’’ की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा रखते हुए कहा कि हम लोगों ने सबसे ज्यादा लोगों को महंगाई से छूट दी। दिल्ली में सब कुछ फ्री है। बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, बसों में महिलाओं का सफर, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा, राशन फ्री है। दिल्ली के अंदर इतनी सारी चीजें फ्री है, उसके बाद भी बजट पॉजिटिव में जा रहा है। घाटे में नहीं जा रहा। इनकी जितनी सरकारें पूरे देश के अंदर है, किसी पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है, किसी पर 10 लाख करोड़ का कर्जा तो किसी पर 5 लाख करोड़ का कर्जा है और एक भी चीज फ्री नहीं है।

दिल्ली दुनिया के उन चंद शहरों में गिना जाता है, जहां महिलाओं का बसों में सफर फ्री है- अरविंद केजरीवाल

सीएम ने कहा कि साल 2015 तक, 65 साल में 5842 बसें आईं और आज 7379 बसें हैं। पूरी दुनिया के अंदर बहुत कम शहर ऐसे हैं, जहां महिलाओं को मुफ्त सफर या सभी यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा है। यह एक बहुत एडवांस कांसेप्ट है कि पूरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम फ्री होना चाहिए। दुनिया में केवल तीन-चार शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है। दिल्ली उन चुनिंदा शहरों में गिना जाता है, जहां महिलाओं का सफर फ्री किया गया।

दिल्ली में हमने पिछले 8 साल में 5138 किमी. पानी की पाइप लाइन डाली है, यह दुनिया का रिकार्ड है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीवर के क्षेत्र में 2014 तक, 65 साल में मात्र 227 कच्ची कॉलोनियों में सीवर की लाइन डली थी। हमने 8 साल में 747 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली। दिल्ली के अंदर एक अनुमान के मुताबिक 750-800 एमजीडी सीवर रोजाना निकलता है, उसमें से मात्र 373 एमजीडी की सफाई 2015 तक होती थी। बाकि सारा नालों में बहा दिया जाता था, जो यमुना जाता था। आज हमनें इसमें काफी सुधार किया है।

पहले की सरकारों ने दिल्ली की हवा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, हमने 8 सालों में 30 फीसद प्रदूषण कम किया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने और इनकी पार्टियों ने दिल्ली की राजनीति तो खराब की थी, दिल्ली की हवा भी बहुत खराब कर दी थी। इन लोगों ने हवा खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इन्होंने 65 साल में दिल्ली की जितनी हवा खराब की, उसका हमने 2015 में शुद्धीकरण चालू किया। पिछले 8 सालों में 30 फीसद प्रदूषण कम कर दिया। पीएम-10 324 से 223 हो गया। पीएम-2.5 149 से 103 हो गया। पहले साल 2016 में 26 दिन ऐसे थे, जब सीवियर पॉल्यूशन था। पिछले साल मात्र 6 दिन ऐसे थे। एक-दो साल के अंदर दिल्ली में एक भी दिन सीवियर पॉल्यूशन का नहीं रहेगा। 2016 में 109 दिन अच्छे माने जाते थे, आज 163 दिन अच्छे माने जाते हैं।

और पढ़िए – Bihar Board 10th Result 2023: जानें आज किस समय जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक

दिल्ली में पहले डिस्पेंसरी में दवाइयां नहीं मिलती थीं और दीवारें व छतें टूटी पड़ी थीं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्राइमरी हेल्थ केयर सिस्टम बहुत खराब था। कुछ डिस्पेंसरियां थी, जहां दवाइयां नहीं मिलती थी। डिस्पेंसरियों की दीवारें और छतें टूटी पड़ी थीं। मशीनें काम नहीं करती थीं और टेस्ट नहीं होते थे। वहां कोई आता नहीं था। अब शानदार वर्ल्ड क्लास 515 मोहल्ला क्लिनिक, 4 महिला मोहल्ला क्लिनिक और 30 पॉलीक्लिनिक बना दिए हैं। इन मोहल्ला क्लीनिक में हर साल दो करोड़ मरीज इलाज करवाते हैं और फ्री दवाइयां लेकर जाते हैं। इनमें 250 टेस्ट मुफ्त होते हैं और 165 तरह की दवाइयां मिलती है।

दिल्ली में पहले 7-8 घंटे बिजली की कटौती होती थी और अब 24 घंटे बिजली आती है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2014 की गर्मी के दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि तब रात में 7-8 घंटे के पावर कट लगते थे। वहां से हमने दिल्ली को संभाला था। आज दिल्ली के अंदर एक भी पावर कट नहीं लगता है और 24 घंटे बिजली आती है। उन दिनों में अगर किसी दिन 6 हजार मेगावॉट का लोड हो जाता था, तो लोड शेडिंग होती थी। कहीं ट्रांसफार्म तो कहीं तारें जल जाती थीं। 6 हजार मेगावॉट दिल्ली हैंडल नहीं कर सकती थी। आज पिछले साल 7695 मेगावॉट को दिल्ली ने हैंडल किया है। कोई ट्रांसफॉर्मर या कोई तार नहीं जली। एक भी लोड शेडिंग नहीं हुई।

दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने यह सबसे बेहतरीन बजट पेश किया है। 21 हजार करोड़ रुपए का निवेश दिल्ली के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। दिल्ली की सड़कों का सुंदरीकरण पहले से ही चालू हो चुका है। जगह-जगह फूल-पत्ती-सफाई शुरू हो गई है। इसी को आगे लेकर जाया जाएगा। सफाई, लाइट्स, फूल-पत्ती, कई जगह पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़कों का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा। ब्यूटीफिकेशन में सड़कों को रिपेयर करेंगे।

2025 तक दिल्ली चीन को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का वो शहर बन जाएगा, जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें होंगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में 29 नए फ्लाईओवर और बना रहे हैं। 28 फ्लाईओवर पहले ही बना चुके हैं। पिछले 65 साल में 63 फ्लाईओवर बने हैं। मगर हमने पिछले 8 साल में 28 फ्लाईओवर पहले ही बना दिए अब 29 और नए फ्लाईओवर बनाएंगे। यानी जितना काम इन्होंने 65 साल में किया था, उतना हमने 8 साल में कर दिया। दिल्ली में तीन डबल-डेकर फ्लाईओवर बन रहे हैं। पूरे देश में आजतक कहीं ऐसा नहीं बना है।

दिल्ली में 1400 बस-क्यू शेल्टर बनाएंगे, जहां डिजीटल स्क्रीन पर बसों की सारी जानकारी मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और निर्बाध यात्रा के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा मोहल्ला बस सर्विस योजना चालू की जा रही है। यह एक मील का पत्थर साबित होगी। जब लोग लंदन जाते हैं तो वहां देखते हैं कि बड़े-बड़े लोग भी बस में सफर करते हैं। वहां बस स्टैंड पर खड़े हों तो इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर सारी जानकारी मिलती है।

इस साल दिल्ली सरकार 1317 कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा कर लेगी- अरविंद केजरीवाल

यमुना की सफाई को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में एसटीपी की क्षमता 373 एमजीडी थी, आज 632 एमजीडी हो गई है। इसी साल इसकी क्षमता 632 एमजीडी से बढ़ाकर 890 एमजीडी कर रहे हैं। एक ही साल में 632 एमजीडी सीवर ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ाकर 890 एमजीडी की जा रही है। हमने देखा कि सीवर की लाइनें तो बिछा देते हैं लेकिन लोग सीवर का कनेक्शन नहीं लेते हैं, क्योंकि उसके लिए जो पैसे लगते हैं और लोग पैसे नहीं देना चाहते हैं। जैसे कि आज ट्रांस यमुना क्षेत्र में 100 फीसद सीवर की लाइन डली हुई है, लेकिन फिर भी नालियों में सीवर जा रहा है, क्योंकि लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे हैं। अब दिल्ली सरकार लोगों को फ्री में कनेक्शन देगी और सीवर कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 28, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें