Delhi Car Blast Update: सुसाइड अटैकर बनकर दिल्ली में कार धमाका करने वाले डॉ उमर नबी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हरियाणा के नूंह जिले में क्राइम ब्रांच की छापेमारी हुई, जहां पता चला कि दिल्ली में कार धमाका करने से पहले उमर ने नूंह में किराये पर मकान लिया था और वह वहां 10 दिन तक रहा था. पिछले कई दिन से दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां मामले की पड़ताल कर रही थीं और नूंह की हिदायत कॉलोनी में डेरा डाले हुई थीं, जहां उमर नबी ने मकान किराये पर लिया था. पुलिस और जांच एजेंसियों ने नूंह से दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं.
The closest CCTV footage of the Delhi blast pic.twitter.com/008QmGoYrQ
---विज्ञापन---— Gabbar (@GabbbarSingh) November 12, 2025
यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन की साली का घर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 नवंबर को उमर इसी किराये के मकान से अपनी i-20 कार में विस्फोटक सामग्री लादकर निकला था. यह घर अल फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन शोएब की साली का बताया जा रहा है. शोएब पहले से ही दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और उसने ही उमर को यह कमरा उपलब्ध कराया था. शोएब की साली मूल रूप से नूंह के गोलपुरी गांव की रहने वाली है और उसकी ससुराल खिल्लुका गांव में बताई जा रही है. फिरोजपुर झिरका ATM से पैसे निकालने में नाकाम होने के बाद वह नूंह आया और यहां पर एक मकान को किराये पर लेकर उसमें रहा.
⚡ Delhi blast:
A CCTV footage has emerged of the Hyundai i20, which was involved in the explosion near the Red Fort. The footage, from October 29, shows the car parked near a petrol pump in Faridabad. Three people can be seen inside the ill-fated car. pic.twitter.com/onbvmfYw5I---विज्ञापन---— OSINT Updates (@OsintUpdates) November 11, 2025
अल्ट्रासाउंड सेंटर के कैमरों में कैद हुई गाड़ी
उमर के यहां रहने की भनक न तो उसके किसी पड़ोसी को लगी और न ही जिले में तैनात खुफिया विभाग को मिली. नूंह के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में लगे कैमरों में डॉक्टर उमर की गाड़ी कॉलोनी में जाते हुए कैद हुई है, लेकिन वह वहां से कब निकली और किस रास्ते से निकली, यह सवाल अभी भी जांच एजेंसियों के लिए बड़ा सवाल है. इस तरह ब्लास्ट से ठीक पहले आतंकी उमर के जिले में आने की 2 घटनाएं उजागर हो चुकी है, जिनमें उसका फिरोजुपर झिरका के एक टोल प्लाजा से गुजरना तथा दूसरा फिरोजपुर झिरका के बीवां पहाड़ी रोड पर एक ATM से पैसे निकालने की कोशिश.
दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, घटनास्थल से मिले जिंदा 9 MM के कारतूस, आम लोगों के लिए हैं बैन
दिल्ली हमले का कनेक्शन हवाला से मिला
जांच एजेंसियों ने गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे 248-ए से उस मकान तक जाने वाले रास्ते में लगे CCTV कैमरों को खंगाला. गोयल अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के CCTV फुटेज में जांच एजेंसियों को वही कार नजर आई. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने हवाला कारोबार से जुड़े महिला अफसाना के भाई रिजवान खान को हिरासत में लिया है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति शोएब को भी हवाला कारोबार से जुड़े होने के चलते नूंह से ही हिरासत में लिया गया है. पता चला है कि फरीदाबाद में जो अमोनियम नाइट्रेट मिला, वह नूंह से ही खरीदा गया था और उसकी कुछ मात्रा का इस्तेमाल दिल्ली कार धमाके के लिए किया गया. अब केंद्रीय जांच एजेंसियों और लोकल पुलिस को अफसाना नाम की महिला की तलाश है.










