Delhi Car Blast Evidence: दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके को आतंकी हमला माना गया है. केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में एक रिजॉल्यूशन पास करके कार धमाके को आतंकी हमला करार दिया. मीटिंग में आतंकी हमले में हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
साथ ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को आतंकी हमले की जांच सौंपी गई और सख्त निर्देश दिया गया कि आतंकी हमले की जांच गहराई से पेशेवर तरीके से हो, ताकि आतंकी हमले की साजिश रचने वालों, अंजाम देने वालों और साजिश-हमले में भूमिका निभाने वालों की पहचान हो सके और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जा सके.
The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi, expressed its profound grief over the loss of lives in the terrorist incident involving a car explosion near the Red Fort in Delhi on the evening of 10 November 2025. The Cabinet observed two minutes' silence in honour… pic.twitter.com/jBNtHucm6T
— ANI (@ANI) November 12, 2025
इन सबूतों के आधार पर कहा गया आतंकी हमला
1. कार में धमाका करने के लिए जिस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया, वह अमोनियम नाइट्रेट या इससे बना RDX था, जिसकी पुष्टि के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है.
2. धमाके से पहले पुलवामा में आदिल और फरीदाबाद में मुजम्मिल के घर से बरामद 350 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, असॉल्ट राइफल, पिस्टल, टाइमिंग डिवाइस, गोला-बारूद और बम बनाने का सामान, जिसमें केमिकल, ज्वलनशील पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट शामिल थे, बरामद हुए थे.
3. जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, उसमें मिले शव की पहचान आतंकी डॉक्टर उमर के रूप में हुई, जो सुसाइड अटैकर साबित हुआ. लाल किला और दिल्ली में लगे CCTV कैमरों में भी कार को ड्राइव करता उमर नजर आया.
4. मामले की जांच करते हुए जम्मू-कश्मीर और दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 कश्मीरी मुस्लिम डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई और डॉक्टर अदील मजीद राठेर शामिल हैं, जिनका कनेक्शन पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद से मिला.
5. दिल्ली में कार धमाका आतंकी हमला है और डॉक्टर उमर ने ही इसे अंजाम दिया है, इसका एक सबूत यह भी मिला है कि उमर और अन्य आतंकी तुर्की के अंकारा में बैठे हैंडलर UKASA के संपर्क में था. वहीं मार्च 2022 में उमर, शाहीन समेत कई आतंकी तुर्की भी गए थे, जहां उनका ब्रेश वॉश किया गया.
#WATCH | Delhi | CCTV footage of the car blast near the Red Fort that claimed the lives of 8 people and injured many others.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Source: Delhi Police Sources pic.twitter.com/QeX0XK411G
मामले में गिरफ्तार किए गए हैं यह 8 आरोपी
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए आतंकी हमला मामले में 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 32 साल के डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई कश्मीरी मुस्लिम डॉक्टर को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया, जो पुलवामा का रहने वाला है और अल फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था, जिस पर विस्फोटक पदार्थ जुटाने और आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है. मुजम्मिल के फरीदाबाद स्थित किराये के मकान से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था. जांच में इसका लिंक जैश-ए-मोहम्मद से मिला है.










