Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ANI को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर करीब 20 लाख रुपये जमा किए थे. ये सारे पैसे बाद में उमर को धमाके के लिए सामान खरीदने के लिए सौंपे गए. यह भी बताया गया कि इन पैसों को लेकर सभी सदस्यों के बीच में विवाद भी था, जिसके लिए ग्रुप भी बनाया गया था.
गुरुग्राम और नूंह से खरीदा सामान
लाल किला कार धमाका में एक डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन का नाम सामने आया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों ने मिलकर 20 लाख रुपये नकद जुटाए थे. इन पैसों को उन्होंने उमर को दे दिया. इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और उसके आसपास के इलाकों से IED तैयार करने के लिए 3 लाख रुपये का सामान खरीदा. इसमें 20 क्विंटल से ज्यादा NPK उर्वरक भी था.
ये भी पढ़ें: धमाका करने वाला जैश-ए-मोहम्मद संगठन क्या है? जम्मू-कश्मीर से दिल्ली ब्लास्ट तक कैसे जुड़े इसके तार
Delhi terror blast case | The Red Fort blast accused Dr Muzammil, Dr Adeel, Umar, and Shaheen jointly raised around Rs 20 lakhs in cash, which was handed over to Umar. They later procured more than 20 quintals of NPK Fertiliser worth Rs 3 lakhs from Gurugram, Nuh and nearby areas…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 13, 2025
जानकारी के मुताबिक, इन पैसों को लेकर उमर और मुजम्मिल के बीच झगड़ा भी हुआ था. इसके लिए उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों वाला एक ग्रुप भी बनाया था. इसक अलावा, ये जानकारी भी सामने आई कि देश के कई शहरों में सिलसिलेवार विस्फोट होने वाले थे, पुलिस ने समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया है.
आरोपी उमर और मुजम्मिल के कमरों डायरियां बरामद हुई हैं. इनमें 8 से 12 नवंबर की तारीखें लिखी थीं. इसके अलावा, डायरियों में करीब 25 लोगों के नाम लिखे थे, जिनका ताल्लुक फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर से था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी डॉ. उमर की नई फोटो आई सामने, तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में आया नजर










