Delhi BJP Legislature Party Meeting Postponed : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली, लेकिन चुनाव नतीजे आने के 8 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया। दिल्ली का सीएम कौन होगा? इसे लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक टल गई। अब ये बैठक 17 नहीं, बल्कि 19 फरवरी को होगी। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की नई तारीख सामने आ गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दिल्ली भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार यानी 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। जो विधायक दल के नेता बनेंगे, उन्हीं को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि किसे दिल्ली की कमान मिलेगी?
यह भी पढ़ें : मोहल्ला क्लीनिक की जांच, बदलेगा नाम; क्या-क्या करेगी दिल्ली की नई BJP सरकार?
जानें कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह?
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक के एक दिन बाद ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार यानी 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम साधारण रहेगा। यह समारोह ज्यादा भव्य या बड़ा नहीं होगा।
#UPDATE | BJP Legislature Party meeting scheduled for tomorrow, 17th February, has been postponed. Now this meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will also be held on 20th February instead of 18th February: Sources
— ANI (@ANI) February 16, 2025
पहले 17 फरवरी को होनी थी BJP विधायक दल की बैठक
आपको बता दें कि पहले सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे से होगी। इसे लेकर पर्यवेक्षकों की लिस्ट आज आ जाएगी। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 18 फरवरी आई थी। हालांकि, बाद में दोनों ही कार्यक्रम टल गए।
19 फरवरी को तय होगा कि कौन बनेगा CM
दिल्ली सीएम की रेस में परवेश वर्मा के नाम पर चर्चा चल रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विधायक दल की बैठक में परवेश वर्मा विधायक दल के नेता चुने जाएंगे या कोई दूसरा चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। अब ये 19 फरवरी को तय होगा। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आए थे।
यह भी पढ़ें : Delhi Politics: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी डिप्टी CM, सरकार के गठन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट