Delhi fire: शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ी घटना घटी. दरअसल, रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि, कई घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए कुल 29 गाड़ियां लगी थीं. इस घटना में एक बच्चा भी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग
इस मामले की जानकारी अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच बनी एक बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है। इसके बाद दमकल की 29 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हालांकि, कड़ी मेहनत के बाद आग पर अब काबू पा लिया गया है. इसमें किसी के ज्यादा हताहत होने की जानकारी नहीं मिली. आग से एक बच्चा घायल हुआ है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 70 यात्रियों से भरी बस में आग, दिल्ली से गोंडा जा रही थी डबल डेकर
#WATCH | Delhi | Massive fire breaks out at a slum area in Rithala. Fire tenders are present on the spot, and efforts to douse the fire are underway. pic.twitter.com/FrImfxUFBR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 7, 2025
आग लगने से फटे सिलेंडर
आग लगने की जो वीडियो सामने आई है उसमें पूरे इलाके में केवल आज और उससे उठा धुंआ ही दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले आग से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं. इसके बाद सिलेंडर फट गए. सिलेंडर फटने से आग ने और भयंकर रूप ले लिया और ये पूरे इलाके में बढ़ती गई. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट के बाहर फटा AC कंप्रेसर, 5 घायल










