---विज्ञापन---

दिल्ली

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बंगाली बस्ती में लगी आग, मौके पर पहुंची 29 दमकल की गाड़ियां

Delhi fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है. इस हादसे में एक बच्चे के घायल होने की जानकारी सामने आई है. आम पर काबू पाने के लिए कुल 29 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 8, 2025 06:51
Delhi fire slum Area
Photo Credit- ANI

Delhi fire: शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ी घटना घटी. दरअसल, रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि, कई घंटों की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए कुल 29 गाड़ियां लगी थीं. इस घटना में एक बच्चा भी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग

इस मामले की जानकारी अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि ‘हमें जानकारी मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच बनी एक बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है। इसके बाद दमकल की 29 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हालांकि, कड़ी मेहनत के बाद आग पर अब काबू पा लिया गया है. इसमें किसी के ज्यादा हताहत होने की जानकारी नहीं मिली. आग से एक बच्चा घायल हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 70 यात्रियों से भरी बस में आग, दिल्ली से गोंडा जा रही थी डबल डेकर

आग लगने से फटे सिलेंडर

आग लगने की जो वीडियो सामने आई है उसमें पूरे इलाके में केवल आज और उससे उठा धुंआ ही दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले आग से कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं. इसके बाद सिलेंडर फट गए. सिलेंडर फटने से आग ने और भयंकर रूप ले लिया और ये पूरे इलाके में बढ़ती गई. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट के बाहर फटा AC कंप्रेसर, 5 घायल

First published on: Nov 08, 2025 06:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.