दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विधानसभा में बजट पेश किया है। इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का नाम भी शामिल है। वैसे तो यह योजना देश के कई राज्यों में लागू है, मगर इस लिस्ट में दिल्ली का नाम मौजूद नहीं था। चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली वालों से मुफ्त इलाज का वादा किया था, जो आज पूरा हो गया है। इसी के साथ दिल्ली वालों को डबल हेल्थ बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। केजरीवाल की AAP सरकार ने राजधानी में पहली ही फ्री हेल्थ सर्विस चालू की थी। अब इस कड़ी में आयुष्मान भारत योजना भी शामिल हो गई है।
दिल्ली का हेल्थ बजट
विधानसभा में अपना बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य क्षेत्र को 6874 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली के 10-12 अस्पतालों, जो आधी-अधूरी हालत में हैं, उनके लिए 1,000 करोड़ का आवंटन किया गया है। वहीं आरोग्य आयुष मंदिर के लिए 320 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- 9 हजार करोड़ से साफ होगी यमुना, टैंकरों के ऊपर लगेंगे GPS; दिल्ली के बजट में 4 बड़े ऐलान
AB-PMJAY का बजट
CM रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लिए 2144 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। अब दिल्ली समेत देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी। बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने PMJAY के लागू करने की तारीख नहीं बताई है। हालांकि खबरों की मानें तो यह योजना 10 अप्रैल से लागू हो सकती है।
“पहली कैबिनेट में ही आयुष्मान भारत योजना लागू करने की घोषणा की गई,
दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया” – CM श्रीमती रेखा गुप्ता #ViksitDelhiBudget@gupta_rekha pic.twitter.com/VSiVciPiqs— Delhi Government (@DelhiGovDigital) March 25, 2025
क्या होगा फायदा?
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो PMJAY के पात्र लोगों को 5 लाख रुपए का मेडिकल कवर दिया जाएगा। वहीं आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए का टॉपअप भी मिलेगा। आगामी 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच में इस योजना को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच समझौता हो सकता है।
60 साल के लोगों को होगा लाभ
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिल्ली में जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा, उनका 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा। हालांकि बाकी देशों में आयुष्मान भारत कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपए है। वहीं आयुष्मान वय वंदना कार्ड की उम्र सीमा 70 से घटाकर 60 साल कर दी गई है। ऐसे में 60 साल से अधिक वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- 5 रुपये में भरपेट भोजन, दिल्ली में 100 जगहों पर खुलेगी अटल कैंटीन, बजट में बड़ा ऐलान