Delhi Election Voting Percentage: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 बजे तक 46.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर सर्वाधिक 52.73 फीसदी और सेंट्रल दिल्ली में 43.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 3 बजे तक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 43.10 फीसदी वोटिंग हुई है।
वहीं, पूर्वी दिल्ली में 47.09 फीसदी, उत्तर दिल्ली में 46.31, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर 52.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर 46.81 फीसदी, शाहदरा में 49.58 फीसदी, दक्षिण दिल्ली में 44.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सीएम आतिशी की कालकाजी सीट पर दोपहर 1 बजे तक 28.75 फीसदी मतदान हुआ है।
आतिशी के सामने इस सीट पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है। इसके अलावा दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 32.27, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 35.44 और पश्चिमी दिल्ली में 45.06 फीसदी वोटिंग हुई है। मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट पर 3 बजे तक 44.07 फीसदी वोटिंग हुई है। आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने के बाद करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया था। उनकी सीट पर अब तक 39.18 फीसदी वोटिंग हुई है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा भी मैदान में हैं।
13766 केंद्रों पर मतदान जारी
चुनाव आयोग की ओर से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं। 19000 होमगार्ड और 35626 दिल्ली पुलिस के कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस चुनाव में 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा पहली बार वोटिंग करेंगे। दिल्ली में मतदान के लिए कुल 13766 केंद्र बनाए गए हैं। सुबह से ही वोटरों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। हालांकि छिटपुट जगहों पर विवाद के मामले भी सामने आए हैं। दिल्ली की सीमाओं को सील किया गया है।