BJP fourth candidate list Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी ने आज 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी अब तक 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। दो सीटें उसने अपने सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी के लिए छोड़ी है। बुराड़ी से जेडीयू और एलजेपी (आर) देवली सीट से चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने तीन लिस्ट के जरिए 59 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने बवाना से रवींद्र कुमार को, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल को उतारा है।
पार्टी ने मुस्लिम बहुल बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया है। बता दें कि बीजेपी अब 68 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं दो सीटें उसने एनडीए के सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी के लिए छोड़ी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election का सबसे अमीर उम्मीदवार कौन? CM आतिशी और रमेश बिधूड़ी भी पीछे
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने बुधवार रात को 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चैहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंन्द्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है।
बीजेपी ने पूर्वांचल के कई नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया है। इसमें सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव का नाम शामिल है। इसके साथ ही पार्टी ने 7 मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतारा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, पुष्कर सिंह धामी, हिमंत बिस्वा सरमा, भजनलाल शर्मा, नायब सिंह सैनी और मोहन यादव का नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Video: Delhi की आधी आबादी के मन में क्या है? विश्वास सीट का चुनावी समीकरण