Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं। 7 पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया गया है। वहीं, एक पोल ने दावा किया है कि आम आदमी की सरकार बनेगी। दिल्ली में सीएम के तौर पर जनता की पहली पसंद कौन है, इसको लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं? जी न्यूज के मुताबिक दिल्ली के 50 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया की सीटों पर अब तक कितनी वोटिंग? जानें अपडेट
बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 30 फीसदी और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 20 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। दो फरवरी को किए गए सी वोटर के सबसे ताजा सर्वे के दौरान अरविंद केजरीवाल को 46 प्रतिशत वोटर्स ने अपना पसंदीदा सीएम बताया है। वहीं, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को सिर्फ 15 फीसदी लोगों ने पसंद किया। सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 2020 के चुनावों दिल्ली के 70 फीसदी मतदाता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते थे। अब यह आंकड़ा काफी घट चुका है।
#AIExitPollOnZee : दिल्ली के लिए पसंदीदा CM कौन ?
---विज्ञापन---▶️ अरविंद केजरीवाल: 50%
▶️ परवेश वर्मा: 30%
▶️ संदीप दीक्षित: 20%#ElectionsOnZEE #DelhiAssemblyElection2025 | @anuraagmuskaan @ShobhnaYadava pic.twitter.com/MU3jbgdfd8— Zee News (@ZeeNews) February 5, 2025
पार्टियों में इन नामों पर चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों में कई नाम सीएम के चेहरे के तौर पर सामने आए थे। आप में केजरीवाल, मौजूदा सीएम आतिशी का नाम आगे है। वहीं, बीजेपी में सांसद बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी के नाम की चर्चा भी चल रही है। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित भी रेस में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में वोटिंग पर बोले मंत्री अनिल विज- ‘8 तारीख BJP के लिए शुभ’, केजरीवाल-आतिशी के लिए कही ये बात